MP News: राज्यसभा के लिए BJP के 4 प्रत्याशियों का ऐलान, उज्जैन के संत उमेश नाथ महाराज को भी टिकट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2109838

MP News: राज्यसभा के लिए BJP के 4 प्रत्याशियों का ऐलान, उज्जैन के संत उमेश नाथ महाराज को भी टिकट

Rajya Sabha Election: मध्य प्रदेश की 5 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 4 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, बंशीलाल गुर्जर और उमेश नाथ महाराज को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. 

MP News: राज्यसभा के लिए BJP के 4 प्रत्याशियों का ऐलान, उज्जैन के संत उमेश नाथ महाराज को भी टिकट

Rajya Sabha BJP Candidates: भाजपा ने बुधवार को मध्य प्रदेश राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. मध्य प्रदेश की 5 सीटों पर चुनाव होना है. इसमें 3 सीटों पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस की जीत पक्की मानी जा रही है. बची हुई पांचवीं सीट के लिए दोनों दलों में मशक्कत होगी. भाजपा ने तमिलनाडु से आने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, बंशीलाल गुर्जर और उमेश नाथ महाराज को उम्मीदवार बनाया है. एल मुरगन एमपी से दोबारा राज्यसभा जाएंगे. कांग्रेस भी जल्द ही अपना एक उम्मीदवार घोषित कर सकती है. 

भाजपा ने उज्जैन स्थित वाल्मीकि धाम आश्रम के प्रमुख पीठाधीश्वर बाल योगी संत उमेश नाथ जी महाराज को उम्मीदवार बनाया है. उमेश नाथ महाराज वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. भाजपा से लेकर आरएसएस तक में इनका अच्छाखासा प्रभाव माना जाता है. अमित शाह से लेकर कई बड़े नेता महाराज से आशीर्वाद लेने आ चुके हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सिंहस्थ कुंभ में संत उमेश नाथ महाराज के साथ समरसता नहान भी किया था. 

fallback

सभी वर्गों को साधने की कोशिश
भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्यसभा प्रत्याशियों के जरिए सभी वर्गों की साधने की कोशिश की है. लिस्ट के मायने निकाले जाएं तो दलित, संत, ओबीसी, किसान और महिलाओं का प्रतिनिधित्व देखा जा सकता है. उज्जैन के संत उमेश नाथ महाराज वाल्मीकि समाज से आते हैं. भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष माया नारोलिया को उतारकर महिला वर्ग को साधा गया. वहीं किसान वर्ग और ओबीसी के नेता बंशीलाल गुर्जर राज्यसभा कैंडिडेट बनाया गया है. इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन को दूसरी बार राज्यसभा भेजने का फैसले से साउथ को भी संदेश दिया. 

fallback

 

कांग्रेस की कोटे की सीट पर फंसा पेच
कांग्रेस ने अपने कोटे में आने वाली एक राज्यसभा सीट के लिए अब तक उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है. कांग्रेस में मीनाक्षी नटराजन, कमलेश्वर पटेल और अरुण यादव के नाम की चर्चा रही है. नाम दिल्ली से तय होगा. दिल्ली में एक दिन पहले नाम तय किए जाने के लिए बैठक भी हो चुकी है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों को डिनर पर बुलाया. इस दौरान राज्यसभा में भेजे जाने वाले उम्मीदवार के प्रस्तावकों के ब्लैंक नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर करवा लिए गए हैं.

Trending news