रतलाम (Ratlam) से बीजेपी विधायक चेतन कश्यप (chetan kashyap) ने राम मंदिर (ram mandir) निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए का दान दिया है. उन्होंने 1 करोड़ का चेक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक को सौंपा.
Trending Photos
रतलामः अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर (ram mandir) निर्माण के लिए हर वर्ग के व्यक्ति द्वारा सहयोग दिया जा रहा है. वही दूसरी और राजनीतिक दल के नेता भी मंदिर निर्माण में बढ़चढ़कर सहभागिता निभाते दिख रहे हैं. अब रतलाम (Ratlam) से बीजेपी विधायक चेतन कश्यप (chetan kashyap) ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए का दान दिया है.
RSS के प्रांत कार्यवाहक को सौंपा चेक
दरअसल, शुक्रवार को संत नर्मदा नंदजी महराज 12 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर वापस रतलाम लौटे, उन्होंने जन कल्याण की भावना से पैदल ही देश के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए.रतलाम आगमन पर संत नर्मदा नंदजी महराज का भव्य चल समारोह के साथ स्वागत किया गया, इस भव्य कलश यात्रा और स्वागत समारोह में शहर विधायक चेतन कश्यप भी शामिल हुए. आयोजन के दौरान मंच से विधायक ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ की सहयोग राशि देने की घोषणा की और 1 करोड़ का चेक संत नर्मदा नंदजी के हाथों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक को सौंपा.
ये भी पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण के लिए दिग्विजय ने दिया 1,11,111 रुपये चंदा, PM मोदी को पत्र लिख की ये मांग
हजारों साल में आता है ऐसा मौका
इस दौरान बीजेपी विधायक चेतन कश्यप ने कहा कि इस तरह के अवसर हजारों साल में आते हैं, इसलिए वह राम मंदिर निर्माण के इस अवसर पर अपने परिवार की और से यह सहयोग राशि दान कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए सभी बढ़चढ़कर दान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण के अभियान में कूदी कांग्रेस, विधायक घर-घर जाकर इकट्ठा कर रहे चंदा
बीजेपी विधायक संजय पाठक भी दे चुके हैं 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का चंदा
विधायक चेतन कश्यप से पहले एक और बीजेपी विधायक संजय पाठक भी राम मंदिर निर्माण के लिए बड़ी दान राशि दे चुके हैं, संजय पाठक ने मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 11 रुपए का चंदा दिया था. इसे प्रदेश में किसी एक व्यक्ति द्वारा दिया गया सर्वाधिक चंदा माना जा रहा है. अब उन्ही की तर्ज पर विधायक चेतन कश्यप ने भी 1 करोड़ रुपए का चंदा दिया है.
ये भी पढ़ेंः सिंधिया की बगावत के वक्त कमलनाथ के मन में क्या चल रहा था, आज खोला राज...
WATCH LIVE TV