MP News: मध्य प्रदेश में प्रॉपर्टी खरीदना महंगा होता जा रहा है, आलम यह है कि देशभर में सबसे ज्यादा स्टाम्प ड्यूटी के दाम होने की वजह से प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो रहा है.
Trending Photos
Madhya Pradesh Property: अगर आप भी मध्य प्रदेश में प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो दूसरे राज्यों की अपेक्षा आपको यहां ज्यादा पैसा देना होगा, यानि एमपी में प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो रहा है, क्योंकि मप्र में स्टाम्प ड्यूटी की ऊंची दरों की वजह से प्रॉपर्टी के लिए ज्यादा राशि चुकानी पड़ती है. स्टाम्प ड्यूटी के अलावा रजिस्ट्रेशन चार्ज भी ज्यादा है. जिससे इस वक्त देश के दूसरे राज्यों की अपेक्षा मध्य प्रदेश में प्रॉपर्टी खरीदना महंगा है.
स्टाम्प ड्यूटी 9 प्रतिशत
मध्य प्रदेश में फिलहाल स्टाम्प ड्यूटी की दर 9.5 प्रतिशत है. जबकि यहां रजिस्ट्रेशन चार्ज भी 3 फीसदी है. वहीं अगर आप महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदते हैं तो 2 प्रतिशत की छूट मिलती है, यानि यह दर घटकर 7.5 प्रतिशत हो जाती है. यही वजह है कि एमपी में प्रॉपर्टी की खरीददारी महिलाओं के नाम पर ज्यादा हो रही है.
प्रदेश के रियल एस्टेट डेवलपर्स भी लंबे समय से मध्य प्रदेश में स्टाम्प ड्यूटी को कम करने की मांग सरकार से कर रहे हैं, क्योंकि इससे आम आदमी के साथ-साथ सरकार को भी ज्यादा फायदा नहीं है, अगर स्टाम्प ड्यूटी के दाम कम होते हैं तो सरकार के राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी, जबकि आम आदमी को भी थोड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः सिंधिया ने बताया कांग्रेस सरकार गिराने का लाड़ली बहना कनेक्शन, 'उसी का तो परिणाम है'
मध्य प्रदेश के बाद पड़ोसी राज्य राजस्थान का नंबर आता है, राजस्थान में 8.8 प्रतिशत की दर से स्टाम्प ड्यूटी का चार्ज लिया जा रहा है, जबकि 1 प्रतिशत के हिसाब से यहां रजिस्ट्रेशन फीस ली जा रही है. लेकिन रजिस्ट्रेशन फीस मध्य प्रदेश से फिर भी दो प्रतिशत कम है. ऐसे में मध्य प्रदेश में फिलहाल प्रॉपर्टी खरीदना तो महंगा हो ही रहा है. इसे कम करने की मांग भी लंबे समय से चल रही है.