CBSE CTET Answer Key 2021: गलत प्रश्न पर ऐसे दर्ज करें ऑब्जेक्शन
सीटेट परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट् को कम से कम 60 फीसदी अंक यानी 150 में से 90 अंक लाने जरूरी हैं.
नई दिल्ली. CTET 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से सीटेट एग्जाम की 'आंसर की' जल्द जारी की जाएगी. 'आंसर की' जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. साथ ही गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा सकेंगे. ऑब्जेक्शन दर्ज करने का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.
MP के इस मंदिर में लगा सबसे बड़ा घंटा, जानिए कितना है वजन और क्या है खासियत
ऐसे दर्ज कर सकेंगे ऑब्जेक्शन
1- सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 'आंसर की' लिंक पर क्लिक करना होगा.
3- इसके बाद 'आंसर की' रेस्पॉन्स शीट डाउनलोड करना होगा.
4- अगर किसी प्रश्न का उत्तर गलत है, तो राइज ऑब्जेक्शन लिंक पर क्लिक करना होगा.
5- इसके बाद प्रश्न को लॉक करना होगा.
6- साथ ही उसके लिए संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करना होगा.
7- इसके बाद फीस जमा करना होगा और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
Explained: भारत में क्यों रोज नई ऊंचाई छू रहे पेट्रोल और डीजल के दाम? यहां समझिए तेल का पूरा खेल
सीटेट परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट् को कम से कम 60 फीसदी अंक यानी 150 में से 90 अंक लाने जरूरी हैं. वहीं, ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 55 फीसदी यानी 150 में से 82 अंक लाने जरूरी हैं. जो अभ्यर्थी सीटीईटी 2021 में पासिंग मार्क्स ले आएंगे उन्हें सीटीईटी स्कोर कार्ड और सीटीईठी सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें 'आंसर की'
1- 'आंसर की' डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 'आंसर की' लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
4- 'आंसर की' आपके सामने होगी.
5- एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
पहले सीटेट का सर्टिफिकेटन 7 वर्षों के लिए वैलिड किया गया था. लेकिन अब इसकी वैद्यता हमेशा के लिए कर दी गई है. अभी सीटीईटी की प्रोविजनल 'आंसर की' जारी की जाएगी, इस 'आंसर की' के गलत उत्तर पर अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. सभी आपत्तियों पर विचार के रिजल्ट मार्च में जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि इस बार सीटेट की परीक्षा में 22 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं.
आयरन के लिए आप भी लोहे की कड़ाही में बनाते हैं खाना? न करें यह गलती, हो सकती है ये परेशानी
WATCH LIVE TV-