उसे चप्पलों से भी पीटा गया. पादरी की पिटाई के बाद मसीही समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की.
Trending Photos
रायपुरः छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में थाने के अंदर हिंदू संगठन के कुछ लोगों द्वारा पादरी से मारपीट का मामला सामने आया. हिंदू सगठन के लोगों ने पादरी पर जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाया. पादरी की चप्पल से पिटाई के बाद मसीही समुदाय के लोग भी थाने पहुंचे और उन्होंने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर FIR की मांग की.
पुरानी बस्ती थाने में हुआ हंगामा
जिले के पुरानी बस्ती थाने में हिंदू संगठन और मसीही समुदाय के बीच जमकर हंगामा होने की बात सामने आई. धर्मांतरण से जुड़ा यह मामला भाटागांव क्षेत्र में एक प्रार्थना स्थल से शुरू हुआ. ईसाई समुदाय के कुछ लोग वहां प्रार्थना कर रहे थे. हिंदू संगठन के लोग प्रार्थना स्थल पहुंचे और पादरी को उठाकर उसे थाने ले आए.
यह भी पढ़ेंः- Teachers Day पर कोरबा पुलिस की पहलः जिले के 70 शिक्षकों को किया सम्मानित
पुलिस ने किया बीच-बचाव
थाने के अंदर ही पादरी पर धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने FIR की मांग की. FIR की मांग करते हुए उन लोगों ने पादरी के साथ मारपीट शुरू कर दी. लेकिन पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव कर पादरी को छुड़वा लिया. उसे चप्पलों से भी पीटा गया. पादरी की पिटाई के बाद मसीही समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की.
7 लोगों पर हुई FIR
पुलिस ने मसीही समाज की ओर से थाने में मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में 7 नामजद लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की. इसमें संभव शाह, विकास मित्तल, मनीष साहू, शुभंगर द्विवेदी, संजय सिंह, अनुरोध शर्मा, शुभम अग्रवाल एवं कई अन्य के खिलाफ IPC की धारा 294, 506, 323, 147 और 34 के तहत FIR दर्ज हुई. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस तथ्यों की जांच में लग गई.
यह भी पढ़ेंः- Teachers Day: शाजापुर के शिक्षक आशीष जोशी सम्मानित, 2020 में 'नई शिक्षा नीति' के कारण MP में रहे थे फर्स्ट
WATCH LIVE TV