CM शिवराज का ऐलान: कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को सरकार देगी 1 लाख की अनुग्रह राशि
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh904234

CM शिवराज का ऐलान: कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को सरकार देगी 1 लाख की अनुग्रह राशि

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना की अवधि को ही मान्य किया जाएगा. 

शिवराज सिंह चौहान, सीएम, एमपी..

भोपाल: मध्यप्रदेश में जारी कोरोना कहर की दूसरी लहर के बीच सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान किया है. राज्य में अब कोरोना से मरने वालों के परिवार को सरकार की ओर से 1 लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी. गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर से लौटने के बाद बीजेपी विधायकों की वर्चुअल बैठक में यह घोषणा की है. सीएम शिवराज ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में नियम बनाए जाएंगे. 

सीएम शिवराज ने और क्या कहा
मुख्यमंत्री ने बीजेपी विधायकों की वर्चुअल बैठक यह घोषणा करते हुए कहा कि जो व्यक्ति इस दुनिया में नहीं रहा उसकी पूर्ती को सरकार नहीं कर सकती, लेकिन सरकार की कोशिश है कि हर पीड़ित परिवार को कुछ न कुछ राहत मिल पाए. दो दिन पहले ही सरकार ने कोरोना से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया था. 

मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना भी शुरू 
शिवराज सरकार ने कोविड से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना शुरू की है, जिसके तहत राज्य में कार्यरत शासकीय सेवकों की कोविड-19 से आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जायेगी.

 मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना शुरू
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना शुरू की गई है. इसमें दिवंगत कर्मचारी के परिवार के एक पात्र सदस्य को उसी प्रकार के नियोजन में अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें; सावधानः हवा में 10 मीटर तक फैल सकता है कोरोना का वायरस, जानिए सरकार की नई गाइडलाइंस

WATCH LIVE TV

Trending news