कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगायी जाएंगी. पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगायी जाएगी. इस तरह कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने के 42 दिन बाद ही आपका शरीर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो सकेगा.
Trending Photos
नई दिल्लीः देश में टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह है और टीकाकरण अभियान के पहले दिन यह उत्साह खूब दिखाई दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरोना का टीका लगवाने के बाद भी मास्क पहनना होगा.
ये है वजह
दरअसल कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगने के 42 दिन बाद व्यक्ति में एंटीबॉडी बननी शुरू होगी. ऐसे में अगर आप ये सोच रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन लगते ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों से छुटकारा मिल जाएगा तो आप गलत हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के 14 दिन बाद शरीर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न होगी.
बता दें कि कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगायी जाएंगी. पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगायी जाएगी. इस तरह कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने के 42 दिन बाद ही आपका शरीर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो सकेगा.
बता दें कि देश में अभी तक करीब ढाई लाख लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है. कई अन्य देशों ने भी भारत से वैक्सीन देने की मांग की है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इस बैठक में कोरोना वैक्सीन को अन्य देशों को निर्यात करने पर चर्चा होगी.
बता दें कि भारत में बनी कोविशील्ड वैक्सीन को खरीदने में बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार, ब्राजील समेत कई देशों ने दिलचस्पी दिखाई है.
WATCH LIVE TV