गर्भवती महिलाओं के लिए MP में चलेगा वैक्सीनेशन अभियान, मंत्री ने कहा-सुरक्षा कवच है वैक्सीन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh941405

गर्भवती महिलाओं के लिए MP में चलेगा वैक्सीनेशन अभियान, मंत्री ने कहा-सुरक्षा कवच है वैक्सीन

मध्य प्रदेश में अभियान चलाकर प्रेग्नेंट महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. 

फाइल फोटो

भोपालः मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. ऐसे में अब कोरोना संक्रमण से गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए भी अब मध्य प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा. इस बात की जानकारी प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दी है. 

प्रेग्नेंट महिलाओं को भी लगाई जाएगी वैक्सीन 
दरअसल, अब मध्य प्रदेश में प्रेग्नेंट महिलाओं को प्राथमिकता से वैक्सीन लगाई जाएगी. सोमवार से प्रदेश के सभी वैक्सीन सेटरों पर गर्भवती महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि  गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीनेशन अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश में आज सभी जगह वैक्सीनेटरों को ट्रेनिंग दी गई है, ताकि प्रेग्नेंट महिलाओं को वैक्सीन लगाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. 

पिंक बूथ बनाकर होगा रजिस्ट्रेशन 
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आने वाले समय में गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन लगेगी, जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के टीकारण के लिए अलग से पिंक बूथ बनाकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के तहत वैक्सीनेशन की तैयारी की गई है, ताकि महिलाओं को वैक्सीन सेंटर पर ज्यादा देर न लगे. क्योंकि विशेष बूथों के अलावा यदि ये महिलाएं कहीं और टीका लगवाती हैं तो उन्हें पुरुषों के साथ लाइन में नहीं लगने दिया जाएगा, ऑनस्पॉट महिलाओं का रजिस्ट्रेशन होगा ताकि उन्हें जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगाई जा सके. 

वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेग्नेंट महिलाओं को किया जाएगा प्रेरित 
विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश में प्रेग्नेंट महिलाओं को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा. क्योंकि प्रेग्नेंट महिलाओं को वैक्सीन लगाने से पहले उनकी काउंसलिंग करना बहुत जरूरी है. सबसे जरूरी बात यह है कि प्रेग्नेंट महिलाएं अपनी इच्छा से वैक्सीन लगवाएं. मंत्री ने कहा कि अभी तक की सभी रिसर्चों में यह बात सही साबित हुई है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को वैक्सीन लगवाने से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. इसलिए मध्य प्रदेश में अब प्रेग्नेंट महिलाओं को प्राथमिकता से वैक्सीन लगाई जाएगी. 

ये भी पढ़ेंः कमलनाथ को लेकर मंत्री का पलटवार, पटवारियों को छोड़िए, कुर्सी बचाइए, पटवारी की है नजर

WATCH LIVE TV

Trending news