कमलनाथ को लेकर मंत्री का पलटवार, पटवारियों को छोड़िए, कुर्सी बचाइए, पटवारी की है नजर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh941340

कमलनाथ को लेकर मंत्री का पलटवार, पटवारियों को छोड़िए, कुर्सी बचाइए, पटवारी की है नजर

कमलनाथ के ट्वीट पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पलटवार किया. 

कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)

भोपालः मध्य प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल की चेतावनी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. जिसके बाद राजस्व एक परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ को पटवारियों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. 

कमलनाथ का सरकार पर निशाना 
दरअसल, कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''मध्यप्रदेश में पटवारी आज भू-अभिलेख छोड़कर बाकी सभी कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं. मांगे नहीं माने जाने पर वे हड़ताल पर चले जाएंगे, जूडा, आशा कर्मी, नर्सों, निजी स्कूलों के बाद यह पांचवी हड़ताल की तैयारी है. शिवराज सरकार की तानाशाही से यह हड़तालें पैदा हो रही हैं''
 
राजस्व मंत्री का पलटवार 
कमलनाथ के ट्वीट पर राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पलटवार करते हुए कहा कि पटवारियों से सरकार की बातचीत चल रही है, जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा. लेकिन कमलनाथ को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. अगर चिंता करनी है तो कांग्रेस के अंदर जो पटवारी मौजूद है उसकी चिंता करें. 

पटवारी को चाहिए अध्यक्ष की कुर्सी 
दरअसल, गोविंद सिंह राजपूत ने जीतू पटवारी को लेकर कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर जो पटवारी है उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी चाहिए हैं. इसलिए कमलनाथ को भाजपा की चिंता नहीं करनी चाहिए बल्कि कांग्रेस की चिंता करनी चाहिए.  गोविंद राजपूत ने कहा कि बीजेपी सरकार पटवारियों की समस्याओं को दूर करने वाली पहली सरकार है. 

नहीं बढ़ेगा बसों का किराया 
वहीं जब पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के बाद बसों के किराया बढ़ाए जाने के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में बसों का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा, जबकि न ही बसों में ओवरलोडिंग, अगर ओवरलोडिंग मिलती है तो कार्रवाई होगी. इसके अलावा अंतरराज्यीय बस शुरू होने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इस पर भी कोई विचार नहीं किया गया है. हालात सामान्य होने के बाद इस मुद्दे पर फैसला लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः UP के बाद मध्य प्रदेश में भी लागू हो सकता है जनसंख्या नियंत्रण कानून, भाजपा विधायक ने CM को लिखा पत्र

WATCH LIVE TV

Trending news