राहत की खबर: ICMR ने बताया कौन सी वैक्सीन है डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ कारगर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh955831

राहत की खबर: ICMR ने बताया कौन सी वैक्सीन है डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ कारगर

चीन में फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. खास बात ये है कि चीन में जो नए केस मिल रहे हैं, वो डेल्टा वैरिएंट से संक्रमण के हैं. 

फाइल फोटो.

नई दिल्लीः इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) का कहना है कि कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ कोवैक्सीन प्रभावी है. बता दें कि कोवैक्सीन का निर्माण भारत बायोटेक द्वारा आईसीएमआर के साथ मिलकर किया गया है. आईसीएमआर ने डेल्टा प्लस वैरिएंट पर वैक्सीन के असर को लेकर स्टडी की है. जिसमें पता चला है कि कोवैक्सीन डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ 65 फीसदी प्रभावी है. 

बेहद खतरनाक है डेल्टा प्लस वैरिएंट
बता दें कि डेल्टा प्लस वैरिएंट सबसे पहले भारत में ही पाया गया था. यह कोरोना वायरस का सबसे खतरनाक म्यूटेशन है. डेल्टा प्लस वैरिएंट बेहद तेजी से फैलता है. भारत में अभी तक डेल्टा प्लस वैरिएंट संक्रमण के 70 मामले सामने आ चुके हैं. भारत सरकार डेल्टा प्लस को पहले ही वैरिएंट ऑफ कंसर्न (चिंताजनक) घोषित कर चुकी है. भारत में यदि तीसरी लहर आती है तो उसका कारण भी ये डेल्टा प्लस वैरिएंट ही बन सकता है.

चीन में फिर हुआ लॉकडाउन
वहीं चीन में फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. खास बात ये है कि चीन में जो नए केस मिल रहे हैं, वो डेल्टा वैरिएंट से संक्रमण के हैं. चूंकि यह वैरिएंट तेजी से फैलता है इसलिए चीन की सरकार ने एहतियातन देश के कई शहरों में कंप्लीट लॉकडाउन लगा दिया है. जिन शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है, उनकी संख्या 20 और दर्जनभर प्रांत में भी लॉकडाउन लगाया गया है. चीन के हन्नान प्रांत के प्रमुख शहर झुझोउ में 12 लाख से ज्यादा निवासियों को अगले तीन दिनों तक कड़े लॉकडाउन में अपने अपने घरों में बंद रहने के निर्देश दिए गए हैं.  

Trending news