कोरबा में एक साथ कई वाहनों में आग लग गई. जानिए पूरा मामला.
Trending Photos
नीलम पड़वार/कोरबा। शहर के शिवाजी नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक घर के पार्किंग स्थल में खड़े कई वाहनों में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आग लगा दी गई. जब पूरा शहर नींद के आगोश में था, तब आगजनी की यह घटना हुई. आग लगने से जीप, बुलेट और बाइक सहित चार वाहन जलकर खाक हो गए.
तीनों वाहन मालिक आपस में है मित्र
जिन वाहनों में आग लगी है उसमें ढोढ़ीपारा निवासी अतुल मिश्रा कि एक बुलेट और एक बाइक है वहीं शिवाजीनगर निवासी आशु की जीप और गंगाधर पाठक की जीप है. खास बात यह है कि जिन लोगों के वाहनों में आग लगी वह आपस में मित्र है. अतुल मिश्रा ने बताया उसकी बुलेट और बाइक में आग लगाने के समय पूरा परिवार घर मे सो रहे थे तभी पड़ोसियों ने जगा कर जानकारी दी तब आनन-फानन में आग को बुझाया गया. उन्होंने बताया कि मौके पर पेट्रोल लाने के लिए उपयोग किये गए बॉटल मिला है. जिससे यह बात स्पष्ट होती है कि वाहनों में आग लगाई गई है. अतुल मिश्रा के अनुसार आशु और गंगाधर पाठक उसके मित्र है और एक धार्मिक संघ से जुड़े हैं.
आपसी विवाद या लेनदेन का हो सकता है मामला
एक ही रात में एक ही मित्र मंडली की वाहनों को आग के हवाले किये जाने की घटना में किसी लेनदेन या आपसी विवाद के कारण आग लगाने का मामला प्रतीत होता है. हालांकि वाहन मालिकों ने इस तरह की किसी भी बात से इंकार किया है.
पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा मामले का खुलासा
फिलहाल अतुल मिश्रा ने सीएसईबी चौकी में घटना की सूचना देते हुवे मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. अब पुलिस के जांच के बाद ही वाहनों में आग लगाने वाले अज्ञात लोगों के बारे में जानकारी मिल पाएगी और तभी आग लगाने की वजह भी सामने आएगा.
हो सकता था बड़ा हादसा
हालांकि समय रहते सभी वाहनों में लगी आग पर काबू पा लिया गया. इससे एक बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं, लेकिन इस घटना से वह बेहद आहत हैं. अतुल की बुलेट और स्प्लेंडर को आग के हवाले किया गया है. जबकि हर्षदीप की क्लासिक जीप को आग लगा दी गई है. आगजनी में सभी गाड़ियां जलकर खाक हो गई है. इन सबके अलावा एक और घटना भी शिवाजी नगर की ही है. जिसमें एक ओपन जिप्सी को भी आग लगाने का प्रयास किया गया है, हालांकि कुत्ते के भौंकने से लोग जाग गए जिससे आरोपी भाग खड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः 6 युवाओं से 19 लाख ठगा, SAIL में नौकरी का फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी दे दिया, फरार
WATCH LIVE TV