चंद्रशेखर सोलंकी/रतलामः रतलाम जिले में एक युवक को मछली खाने का शौक भारी पड़ गया. यहां पुलिस को पास ही के गांव की झामन नदी में एक युवक की तैरती हुई लाश मिली है. बताया गया है कि वह बुधवार शाम को नदी में मछली पकड़ने का बोलकर घर से बाहर निकला था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः- हैरानीः काम के दबाव में कारोबारी ने की आत्महत्या, बैंक खाते में एक करोड़, कमरे में डेढ़ लाख मिले, चार कंपनियों का था मालिक


गुरुवार को मिला शव
माओडीपाड़ा गांव के रहने वाला युवक राकेश सिंघाड़ मजदूर बताया गया है. वह मजदूरी करके बुधवार को घर लौटा. फिर झामन नदी में मछली पकड़ने का बोलकर बाहर निकला और तब से ही घर नहीं लौटा. अगले दिन परिजन उसकी तलाश में नदी की ओर पहुंचे जहां गुरुवार दोपहर 12 बजे झामन नदी में तैरता हुआ राकेश का शव मिला.


पुलिस को बुलाया
राकेश का शव मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. दीनदयाल नगर आरक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया है कि मृतक मजदूरी करता था और मछली पकड़ने के लिए घर से निकला था. जहां नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे एक्शन लिया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः- ग्रामीणों का अनाज निजी गोदाम में भर रहे थें, सूचना पर पहुंचे विधायक, FIR दर्ज


यह भी पढ़ेंः- मध्य प्रदेश में 27 फीसदी OBC आरक्षण पर रोक बरकरार, MPPSC 2020 के कई अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका!


यह भी पढ़ेंः- Precautionary Warning: गलती से भी गूगल न करें इन्हें, पड़ जाएंगे लेने के देने


यह भी पढ़ेंः- Video: मध्य प्रदेश के Weather ने बदली चाल, अगले दो दिनों तक बारिश के आसार


यह भी पढ़ेंः-डांस के दौरान फायरिंग, तमंचे पर डिस्को का VIDEO हुआ वायरल


WATCH LIVE TV