हैरानीः काम के दबाव में कारोबारी ने की आत्महत्या, बैंक खाते में एक करोड़, कमरे में डेढ़ लाख मिले, चार कंपनियों का था मालिक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh803837

हैरानीः काम के दबाव में कारोबारी ने की आत्महत्या, बैंक खाते में एक करोड़, कमरे में डेढ़ लाख मिले, चार कंपनियों का था मालिक

मुंबई के रहने वाले 28 साल के बार टेंडर पंकज कामले इंदौर में विधायक के बेटे की शादी में आए थे. यहीं हॉटल के एक कमरे में उनकी लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है. 

4 इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के मालिक पंकज कामले

इंदौर/वैभव शर्माः आज के समय में लोगों के जीवन में तनाव का स्तर कितना बढ़ गया है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंदौर में एक युवा कारोबारी ने काम के दबाव से तंग आकर आत्महत्या कर ली है! गौरतलब है कि मृतक चार कंपनियों का मालिक है और अपनी डायरी में उसने अपने बैंक खाते में एक करोड़ रुपए होने की बात लिखी है. 

यह भी पढ़ेंः- ग्रामीणों का अनाज निजी गोदाम में भर रहे थें, सूचना पर पहुंचे विधायक, FIR दर्ज

इवेंट के सिलसिले में इंदौर आया था 
घटना सोमवार रात की है. मृतक युवक की पहचान पंकज कामले के रूप में हुई है. पंकज मुंबई के सांताक्रूज इलाके में रहता था. एक इवेंट के सिलसिले में वह इंदौर आया हुआ था. पंकज के साथ इंदौर आए उसके चचेरे भाई ने बताया कि वह दोनों अपनी टीम लेकर स्थानीय विधायक के बेटे की शादी के कार्यक्रम का इवेंट मैनेजमेंट का काम करने आए थे. 

काम के दबाव में की आत्महत्या!
पुलिस ने जब पंकज के मोबाइल की जांच की तो उसमें पता चला कि उसने परिजनों को कई मैसेज किए थे, जिनमें उसने काम का बहुत दबाव होने की बात लिखी थी. मैसेज में उसने ये भी लिखा कि वह काम के दबाव में अपनी जान दे रहा है. इसमें किसी का दोष नहीं है. 

यह भी पढ़ेंः- मध्य प्रदेश में 27 फीसदी OBC आरक्षण पर रोक बरकरार, MPPSC 2020 के कई अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका!

डायरी में लिखा था 'I Love You N...'
मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन में जो डायरी मिली, उसमें एक लड़की का नाम लिखा था. पंकज की डायरी से 'I Love You Neelam' लिखा हुआ पाया गया है. पंकज ने बेहद कम उम्र में ही काफी नाम और पैसा कमा लिया था. पंकज एक प्रोफेशनल बार टेंडर भी रह चुका है. 15 मिनट में 120 तरह के मॉकटेल बनाकर पंकज ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल कराया था. पंकज की मां और छोटा भाई नागपुर में रहते हैं. 

चार कंपनियों का मालिक
सुसाइड करने वाला पंकज कामले (28 वर्षीय) तीन सेल्स और एक इवेंट कंपनी का मालिक था. इसके साथ ही वह एक ट्रेनिंग एकेडमी भी चलाता था. पंकज ने इंदौर के कनाड़िया इलाके की ग्लोरी नामक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह वहीं ठहरा हुआ था. पुलिस ने पंकज के कमरे से जो डायरी बरामद की है, उसमें उसने अपने बैंक खाते में एक करोड़ रुपए होने की बात लिखी है. पुलिस ने उसके कमरे से डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किए हैं. 

डायरी में मिले नोट और अन्य तथ्यों के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस पंकज की डायरी और मोबाइल की जांच में भी जुटी है. 

यह भी पढ़ेंः- Precautionary Warning: गलती से भी गूगल न करें इन्हें, पड़ जाएंगे लेने के देने

यह भी पढ़ेंः- Video: मध्य प्रदेश के Weather ने बदली चाल, अगले दो दिनों तक बारिश के आसार

यह भी पढ़ेंः-डांस के दौरान फायरिंग, तमंचे पर डिस्को का VIDEO हुआ वायरल

WATCH LIVE TV

Trending news