भारत में इस साल इन Jobs की रहेगी डिमांड, देखिए पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh827310

भारत में इस साल इन Jobs की रहेगी डिमांड, देखिए पूरी लिस्ट

कोरोना लॉकडाउन के बाद डिजिटल क्षेत्र में नौकरियों कि डिमांड खूब बढ़ी है. ऑनलाइन काम के बाद युवाओं के लिए कई रास्ते खुले हैं.

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. पिछला साल कई मायनों में पूरी दुनिया कोरोना महामारी की वजह से चुनौतीपूर्ण रहा. इसमें सबसे बड़ी भूमिका कोरोना वायरस संक्रमण की रही. इस बीमारी ने ना सिर्फ लोगों कि जान ली बल्कि आर्थिक, रोजगार सहित कई मोर्चों पर लोगों को लिए मुश्किलें खड़ी कर दी. पिछला साल तो बीत गया बरहाल नए साल में लोगों को उम्मीद है कि यह पिछले साल के मुकाबले बेहतर साबित होगा. और इस साल भारत में रोजगार के मौके बढ़ेंगे. ऐसे में नजर डालते हैं कि इस साल देश में किन-किन नौकरियों की मांग ज्यादा रहेगी.

सब्जी बेचते हुए बच्चा कर रहा था पढ़ाई, जज्बा देख IAS ने लिखी चंद लाइनें, पढ़े उनका TWEET

बता दें कि भारत में आईटी सेक्टर का एक बार फिर गति पकड़ने का अनुमान है. डिजिटल क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कामकाज ने बता दिया है कि आने वाले समय में युवाओं के लिए कई बेहतर मौके मौजूद रहने वाले हैं.

फुल स्टैक डेवलपर्स (Full stack developers)
ये वेब डेवलपिंग, उसके मेंटनेंस से जुड़ा काम है. लॉकडाउन के बाद सभी क्षेत्र में ऑनलाइन काम करने को तरजीह दी जा रही है और इसलिए इस जॉब की बाजार में मांग बढ़ी है. अगर आप कोडिंग में रूचि रखते हैं और जावा, सीएमएस, पाइथन आदि की जानकारी रखते हैं तो इस क्षेत्र में हाथ आजमाया जा सकता है.  

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence)
भारत में इस क्षेत्र में काम करने वाले अभी कम ही हैं. एक आंकड़े के अनुसार 2500 पद AI- Artificial intelligence पोजिशन के लिए विभिन्न जगहों पर खाली हैं. ये संख्या आने वाले समय में और बढ़ने की उम्मीद है. इसके लिए एआई, अलगॉरिथम (Algorithm), प्रोगामिंग (Programming) आदि की जानकारी जरूरी है. 

डाटा साइंटिस्ट (Data scientist)
रिपोर्ट बताती हैं कि ऐनेलेटिक्स रेवेन्यू में 16 फीसद मांग एडवांस एनेलेटिक्स, डाटा साइंस, प्रीडिक्ट्व मॉडलिंग यानि आंकड़ों को लेकर अनुमान आदि क्षेत्र में है. ये 2018 के मुकाबले 11 प्रतिशत ज्यादा है. ये दिखाता है कि भारत में भी डाडा साइंटिस्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसके लिए सांख्यिकी (Statistics), गणित सहित SQL,पाइथन और R जैसी तकनीकी भाषाओं और Power BI, Tableau टूल्स की भी जानकारी जरुरी है. 

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त, प्रभु राम को बताया मुस्लिम समाज के भी आराध्य

डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing)
अगर आप क्रिएटिव हैं और ब्रैंड बिल्डिंग सहित मार्केटिंग में रुचि रखते हैं तो ये क्षेत्र आपके लिए है. ऑनलाइन काम से लेकर व्यापार की मांग के साथ डिजिटल मार्केटिंग की मांग भी हाल के दिनों में काफी बढ़ी है. इसके लिए आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते हैं. साथ ही एमबीए करना भी इस क्षेत्र में फायदेमंद होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news