CM शिवराज की सभा में किसान ने की आत्महत्या की कोशिश, बताई ये वजह
सीएम शिवराज की सभा के दौरान एक किसान ने आत्महत्या की कोशिश की है. पढ़िए पूरी खबर...
देवास: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में एक किसान ने आत्महत्या की कोशिश की है. भरी सभा में जब किसान ने अपने ऊपर केरोसिन डाला तो मौके पर हड़कंप मच गया. वो खुद को आग लाने वाला ही था कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये घटना बुधवार दोपहर की है, जब सीएम शिवराज देवास में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. किसान कुमारिया बलवीर सोनकच्छ तहसील का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार किसान बार-बार कहता रहा कि उसे सीएम शिवराज से मिलवा दो.
इस कदम के पीछे की वजह
किसान का आरोप है कि आष्टा एसडीओपी उसके तीन ट्रैक्टर उठाकर ले गए और वापस लौटाने के एवज में रिश्वत मांग रहे हैं. किसान ने इस मामले में आष्टा एसडीओपी, जावर पुलिस थाना के टीआई पर उसे परेशान करने के आरोप भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: लालकिले पर झंडा लगाने वाले युवक की हुई पहचान, तरनतारण का है निवासी
सीएम ने क्या कहा
इससे पहले मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर देवास 2021-2026 रोडमैप समीक्षा बैठक की. यहां प्रजेंटेशन देखने के दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम की तर्ज पर नगर पंचायतों का भी रोडमैप तैयार किया जाएगा, ताकि शहरों की तर्ज पर प्रदेश के गांवों का भी सुनियोजित विकास हो सके.
देवास दौरे पर शिवराज
बता दें कि शिवराज सिंह आज देवास दौरे पर हैं. यहां उन्होंने अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर के पांच वर्षीय प्रगति रोडमैप के प्रस्तुतिकरण का उद्देश्य देवास को भव्य स्वरूप देना है. भव्य स्वरूप देने का मतलब केवल भव्यता नहीं है, बल्कि काम-धंधा, रोजगार, बुनियादी सुविधाएं बढ़ाना है तथा ऐतिहासिक, धार्मिक, पुरातत्व महत्व के स्थलों का विकास करना है.
ये भी पढ़ें: PM आवास योजना के हितग्राही के घर CM शिवराज ने किया भोजन, बताया स्वादिष्ट भोजन का 'राज'
ये भी पढ़ें: देवास के मां चामुंडा मंदिर पहुंचे सीएम शिवराज, माता रानी से मांगी ये दुआ
WATCH LIVE TV