जननी एक्सप्रेस के चालक ने दोस्त को दी एंबुलेंस, उसकी हादसे में हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh900428

जननी एक्सप्रेस के चालक ने दोस्त को दी एंबुलेंस, उसकी हादसे में हुई मौत

कोरोना संकट के बीच भी सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ रही गाड़ियों से लगातार सड़क हादसे की खबरें तेजी से सामने आ रहे है. 

सांकेतिक तस्वीर

छिंदवाड़ा: कोरोना संकट के बीच भी सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ रही गाड़ियों से लगातार सड़क हादसे की खबरें तेजी से सामने आ रहे है. आज  मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक हर्रई में एक जननी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक्सप्रेस चालक की मौके पर मौत हो गई. 

'महामारी में धर्म निभाएं पत्रकार, उनका व परिवार का इलाज कराएगी MP सरकार'- CM शिवराज

बताया जा रहा है कि जननी एक्सप्रेस का चालक सरफराज है. जिसने बारगी निवासी अपने दोस्त को प्राइवेट वाहन चालक सुधीर इनवाती को जननी एक्सप्रेस चलाने के लिए दी थी.

खाई में जाकर पेड़ से टकराई
हर्रई के ग्राम बसूरिया निवासी पति पत्नी अपने 1 माह के बच्चे को लेकर जननी एक्सप्रेस वाहन से नरसिंहपुर जा रहे थे. रास्ते में जैतपुर गांव के पास चालक की लापरवाही से वाहन खाई में जाकर एक पेड़ से टकरा गया. हादसे में ड्राइवर सुधीर इनवाती की मौके पर मौत हो गई.

कलाकार मान्या पांडे ने कोरोना से जीती जंग, अब इस तरह कर रहीं जागरूक, देखें Video

जिला अस्पताल में भर्ती
जननी एक्सप्रेस में सवार बसूरिया निवासी बैजंती मर्सकोले गंभीर रूप से घायल है. पति और बच्चा भी घायल है. जिसका इलाज जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में चल रहा है. 

WATCH LIVE TV

Trending news