छत्तीसगढ़ः भारत बंद से चौकन्नी हुई सरकार; किसानों की समस्या का हल बस एक call में
पिछले कई दिनों से राजधानी रायपुर सहित अन्य जिलों में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं मौजूदा हालात को देखते हुए किसानों की समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार भी चौकन्नी हो गई है.
रायपुरः पिछले 13 दिनों से पंजाब, हरियाणा, यूपी सहित अन्य राज्यों के किसान दिल्ली की सिंघु बॉर्डर समेत कई जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार नए 'कृषि सुधार कानूनों' को वापस लें. इसी के चलते उन्होंने 8 दिसंबर 2020 को भारत बंद का आह्वान किया है. जो सुबह 10.30 बजे के बाद से शुरू हो चुका हैं.
यह भी पढ़ेंः- 'भारत बंद' के चलते कई ट्रेनें हुई कैंसिल, परीक्षाएं भी स्थगित, यहां देखें डिटेल्स
छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू की पहल
किसानों के विरोध प्रदर्शन को छत्तीसगढ़ के किसानों का भी साथ मिला है. यहां के किसान भी पिछले कई दिनों से राजधानी रायपुर सहित अन्य जिलों में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं मौजूदा हालात को देखते हुए किसानों की समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार भी चौकन्नी हो गई है. यही वजह है कि राज्य की भूपेश सरकार 'डायल 112' की सुविधा लेकर आई हैं.
क्या हैं 'डायल 112'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की समस्याओं के त्वरित निदान (जल्द समाधान) के लिए 'डायल 112' की सेवा शुरू की है. उन्होंने इसे किसानों से जोड़ने के निर्देश भी दे दिए हैं. किसानों को धान बेचने में आ रही दिक्कतों के अलावा और भी किसी समस्या के समाधान के लिए 'नंबर 112' को अपने मोबाइल से कॉल करके मदद ली जा सकती है.
यह भी पढ़ेंः- महंगाई से राहत! सस्ता हुआ आलू, प्याज के भी घटेंगे दाम, ये है वजह
मुख्य सचिव हर हफ्ते करेंगे समीक्षा
इस नंबर पर कॉल करते ही किसानों को अपनी समस्या बतानी होगी. जैसे ही किसान उनकी समस्या बताएंगे वैसे ही उसके समाधान को लेकर काम किया जाएगा. इस नंबर पर प्राप्त होने वाली तमाम शिकायतों के समाधान को लेकर मुख्य सचिव हर हफ्ते बैठक करेंगे. बैठक में किसानों की समस्या का समाधान नहीं मिलने पर संबंधित के खिलाफ उचित एक्शन लिया जाएगा.
ये भी देखें-
VIDEO: जब शिकारी खुद बना शिकार, चंद सेकंड में मगरमच्छ ने किया चीते का काम तमाम
गांव के पास अठखेलियां करते दिखे 'वनराज', आप भी देखिए टाइगर का ये मजेदार VIDEO
हरे मेंढक ने किया दुनिया के सबसे जहरीले सांप का शिकार, देखें VIDEO
VIDEO: किसानों ने जताया अनोखा विरोध, भैंस के आगे बजाई बीन
WATCH LIVE TV