MP Weather: इन 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान मचाएगा कोहराम! जानें कब मिलेगी राहत
Advertisement

MP Weather: इन 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान मचाएगा कोहराम! जानें कब मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है...

डिजाइन फोटो..

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना कहर के बीच झमाझम बारिश का दौर जारी है. अरब सागर में बना ताऊ ते तूफान के कारण प्रदेश में अगले दो दिन तक कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. मंगलवार दोपहर बाद बुंदेलखंड के सागर, दमोह, छतरपुर क्षेत्र में जमकर बारिश हुई. शाम 5 बजे के बाद गुना में भी जमकर बारिश हुई.

प्रदेश में अधिकतर जगहों पर बादल छाए हुए हैं. सुबह तक बारिश होने की संभावना है. एमपी में लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं आंधी-तूफान भी कहर बरपा सकता है. 

इन जिलों में जोरदार बारिश की संभावना
अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, छिदंवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, विदिशा, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, शाजापुर, आगर, मंदसौर, गुना, नीमच, शिवपुरी

इन संभागों में आंधी-तूफान का दिखेगा असर
शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर

fallback

कब साफ होगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक पीके शाह के अनुसार ताऊ ते तूफान के कारण नमी बनी हुई है. इससे बादल बनने से प्रदेश में शाम के समय तेज हवा गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 20 मई के बाद आसमान साफ होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: राजीव गांधी राजीव गांधी किसान न्याय योजना में अब इन फसलों को भी किया गया शामिल, जानिए बघेल कैबिनेट के अहम फैसले

WATCH LIVE TV

Trending news