राशन कार्ड में घर बैठे Online कैसे जोड़ सकते हैं फैमिली मेंबर का नाम? जानिए आसान तरीका
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh823928

राशन कार्ड में घर बैठे Online कैसे जोड़ सकते हैं फैमिली मेंबर का नाम? जानिए आसान तरीका

कई बार लोगों को राशन कार्ड में नाम जुड़वाने में काफी मुश्किल होती है. नीचे दी गई जानकारी की मदद से आप राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम दर्ज करा सकते हैं-  

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्लीः राशन कार्ड (Ration Card) एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसकी मदद से गरीबों को सरकारी राशन की दुकानों से सस्ते में और कभी-कभी मुफ्त में राशन मिलता है. इसके अलावा कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी राशन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राशन कार्ड में अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम कैसे जोड़ सकते हैं? हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे घर बैठे राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम दर्ज करा सकते हैं....

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिल सकती हैं ये सौगातें, CM शिवराज ने किया वादा

लागू हो गई वन नेशन वन कार्ड योजना
भारत सरकार ने अब पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लागू कर दी है. इस योजना के बाद आप ऑनलाइन भी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं और सरकारी योजना का पूरा फायदा ले सकते हैं.

मध्य प्रदेश में राशन कार्ड का उपयोग
राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसीलिए इसकी आवश्यकता हमें बहुत जगह पर पड़ सकती है, जिनकी सूचि नीचे दी हुई है

राशन दुकान से खाद्य पदार्थ खरीदने के लिए
बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए
स्कूल-कॉलेज में
कोर्ट में
मतदान कार्ड बनाने के लिए
LPG कनेक्शन के लिए
सरकारी और निजी कार्यालयों में

घर में शादी के बाद नाम जुड़वाने के लिए 
महिला का आधार कार्ड
मैरिज सर्टिफिकेट (शादी का प्रमाणपत्र)
पति का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों)
पहले माता-पिता के घर में जो राशन कार्ड था उसमें से नाम हटाने का प्रमाण पत्र

बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए
घर के मुखिया का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों)
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
बच्चे के माता पिता दोनों का आधार कार्ड

अगले 48 घंटों में MP के इन 5 संभागों में बारिश का अलर्ट, इन 2 स्थानों पर गिर सकते हैं ओले

ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए जुड़वाएं नाम

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा.
  • यहां मध्यप्रदेश की (http://nfsa.samagra.gov.in/Default.aspx) साइट का लिंक दिया गया है.
  • अब आपको लॉगइन आईडी बनानी होगी, अगर पहले से लोगों आईडी है तो उससे लॉग इन कर लें.
  • होम पेज पर, नए सदस्य का नाम जोड़े विकल्प दिखाई देगा. ऑ
  • इस पर क्लिक करके, न्यू फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  • यहां अपने परिवार के नए सदस्य की सभी जानकारी को सही-सही भरें.
  • फॉर्म के साथ आपको जरुरी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी.
  • फॉर्म सब्मिट के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसके द्वारा आप इसी पोर्टल में अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते है.
  • फॉर्म और दस्तावेज को अधिकारी चेक करेंगे. अगर सब सही रहा तो आपके फॉर्म को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा और पोस्ट के जरिए राशन कार्ड आपके घर पहुंचा दिया जाएगा.

राशन में नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया

  • आपको अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति केंद्र में जाना होगा.
  • अब बताए गए सभी डॉक्यूमेंट को साथ लेकर जाएं.
  • वहां आपको नए सदस्य का नाम जुड़वाने वाला फॉर्म लेना होगा.
  • फॉर्म में सभी डिटेल जानकारी को फिल करें.
  • दस्तावेज के साथ फॉर्म को विभाग में जमा कर दें.
  • आपको यहां कुछ आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
  • फॉर्म जमा होने के बाद अधिकारी आपको एक रिसिप्ट देंगे, जिसे संभाल कर रखें.
  • इस रिसिप्ट के जरिए आप ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • अधिकारी आपके फॉर्म की जांच करेंगें और डॉक्यूमेंट का सत्यापन के बाद आपका राशन आपको मिल जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news