अगर आप mAadhaar ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आधार कार्ड हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना हो, आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक (Aadhaar-Mobile Link) होना चाहिए. क्योंकि आधार से जुड़ी कोई भी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन अगर आप करते हैं तो उसके वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी (One Time Password) आपके उस नंबर पा आएगा जो आधार से लिंक होगा.
जल्दी से अपने आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक करवा लीजिए, 16 जनवरी से पड़ेगी जरूरत
इसलिए यूआईडीएआई (Unique Identification Authority of India) की वेबसाइट पर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए. आपको बता दें कि अगर आधार से लिंक आपका मोबाइल नंबर बंद हो गया है, गुम हो गया है या फिर किसी कारण वश बदल गया है, और आप अपना दूसरा मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र पर जाना होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अधिकतर आधार पंजीयन केंद्र (Aadhar Registration Centre) अब बैंकों में चल रहे हैं. एप्लीकेशन देकर मोबाइल नंबर को यूआईडीएआई की वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होगा. इसके सात दिन के अंदर आपके उस मोबाइल पर यूआईडीएआई की ओर से मैसेज आएगा जिसको आपने अपने आधार से लिंक कराया होगा.
बदल गया हो नंबर तो ये करें
अगर आप mAadhaar ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है. अगर आपने आपका मोबाइल नंबर बदल दिया है तो आधार को वेलिडेट करने के लिए आने वाला OTP नहीं आएगा. जिससे आपके कई काम रुक सकते हैं और आप परेशान भी हो सकते हैं. इस स्थिति में जरूरी है कि आप आधार से लिंक्ड अपना मोबाइल नंबर बदल लें. आप अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करा सकते हैं. आधार नंबर के साथ नया मोबाइल नंबर लिंक कराना काफी आसान है.
इस तरह जोड़े मोबाइल नंबर को
1. सबसे पहले अपने इलाके के आधार पंजीकरण केंद्र पर जाएं.
2. यहां फोन नंबर लिंक कराने के लिए आपको एक फॉर्म दिया जाएगा. इसे आधार करेक्शन फॉर्म कहते हैं. इसे सही जानकारी के साथ भर दें.
3. भरा हुआ फॉर्म अधिकारी को 25 रुपए की फीस के साथ जमा करा दें.
4. फॉर्म जमा कराने के बाद आपको एक स्लिप दी जाएगी. इस स्लिप में अपडेट रिक्वेस्ट (Request) नम्बर होगा. इस रिक्वेस्ट नंबर से आप यह देख सकते हैं कि नया फोन नंबर आपके आधार से लिंक हुआ है या नहीं.
5. तीन महीने के अंदर आपका आधार नए मोबाइल नंबर से लिंक कर दिया जाएगा. जब आपका आधार नए मोबाइल नम्बर से लिंक हो जाएगा तो, आपके उसी नंबर पर OTP आएगा.
6. उस OTP का इस्तेमाल कर आप ऑनलाइन अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
7. आप आधार से नया मोबाइल नंबर लिंक करने का स्टेट्स UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी जान सकते हैं.
WATCH LIVE TV