IND VS SA: अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की जंग आज, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं कैप्टन रोहित
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2041179

IND VS SA: अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की जंग आज, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं कैप्टन रोहित

IND VS SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India Vs South Africa ) के बीच आज दूसरा टेस्ट मैच आज केपटाउन में खेला जाएगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है. 

IND VS SA: अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की जंग आज, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं कैप्टन रोहित

IND VS SA 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, ये मैच केपटाउन (Cape Town pitch Reports) में खेला जाएगा. पहले मैच में भारतीय टीम को अफ्रीका की टीम ने एक पारी और रन से हराया था. इसके बाद लगातार टीम अलोचकों के निशाने पर रही थी. आज टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस मुकाबले में किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है जानते हैं. 

पहला टेस्ट 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम को अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से हराया था. दिग्गजों से भरी टीम इंडिया की शर्मनाक हार फैंस को काफी ज्यादा परेशानियों में डाल दिया था. हालांकि आज लोगों को उम्मीद है कि टीम वापसी करेगी.  पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम की तरफ से लोकेश राहुल ने शतक लगाया था. जबकि दूसरी पारी में विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. 

ये भी पढ़ें: IND VS SA 2nd Test: टीम इंडिया के लिए करो या मरो मैच, जानिए दूसरे टेस्ट की संभावित ड्रीम-11 और पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड केपटाउन में खेला जाएगा. यहां की पिच की बात करें तो गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा मददगार होती है. पिच पर हल्की घास बल्लेबाजों के सामने काफी ज्यादा चुनौती पेश करेगी. तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलने की संभावना है. ऐसे में भारतीय टीम में मौजूद स्पिनर यहां पर परिस्थितियां बदल सकते हैं. हालांकि इस पिच पर अफ्रीका को हराना आसान नहीं होगा. अगर हम मौसम की बात करें तो पहले दिन बारिश की संभावना नहीं है लेकिन दूसरे दिन मौसम खराब होने की उम्मीद है. ऐसे में टीम इंडिया इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है. 

संभावित प्लेइंग 11- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

Trending news