इस भर्ती के लिए 23 अप्रैल शाम 5 बजे तक आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: नौकरी की तलाश कर उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (Power Finance Corporation Limited) ने असिस्टेंट ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (www.pfcapps.com) पर विजिट कर 23 अप्रैल तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास एमएसी आईटी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं असिस्टेंट मैनेजर आईटी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 31 से 37 वर्ष होनी चाहिए. वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.
जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए कुल 11 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
कुल 11
असिस्टेंट ऑफिसर - 2
असिस्टेंट मैनेजर - 1
डिप्टी मैनेजर- 2
डिप्टी ऑफिसर- 3
मैनेजर - 3
इस दिन के बाद नहीं कर पाएंगे आवेदन
इस भर्ती के लिए 23 अप्रैल शाम 5 बजे तक आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसलिए बेहतर यही रहेगा कि आप अंतिम तारीख निकलने से पहले आवेदन कर लें और इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं.
ये भी पढ़ें: Sarkari naukri 2021: 10वीं-12वीं पास और ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई...
कैसे होगा आपका चयन
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इच्छुक अभ्यर्थी पीएफसीएल की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.
यहां क्लिक कर आवेदन करें
यहां क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें
ये भी पढ़ें: Railway recruitment 2021: 10वीं-12वीं पास युवाओं को सुनहरा मौका, रेलवे में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Indian Army Bharti Rally 2021: 8वीं से लेकर12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल
WATCH LIVE TV