सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों के विकास में मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी और विकास के तमाम कार्य किए जाएंगे.
Trending Photos
खंडवाः मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी दल बीजेपी ने भी तैयारियां शुरू हो गई है. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा पहुंचे और घोषणाओं का पिटारा खोल दिया. जिला अस्पताल परिसर में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले खंडवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का नाम खंडवा के सांसद स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के नाम किया. साथी ही अस्पताल परिसर में दो नए ऑक्सीजन प्लांट का भी भूमि पूजन भी किया.
नंदू भैया को किया याद
दरअसल, लंबे समय बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज खंडवा पहुंचे. खंडवा से दिवगंत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली हुई इस लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. मुख्यमंत्री का यह दौरा स्व सांसद और आगामी उपचुनाव के इर्द-गिर्द था. मुख्यमंत्री ने नंदकुमार सिंह चौहान की कमी को महसूस करते हुए उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि नंदू भैया लोगों के दिलों पर राज करते थे, लेकिन वे जल्दी चले गए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने खंडवा और खरगोन जिले के उन किसानों के लिए लिफ्ट इरिगेशन योजना की घोषणा भी की जो अभी तक सिंचाई सुविधाओं से वंचित है. वहीं सीएम ने खंडवा में रिंग रोड बनाने की घोषणा भी की.
सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए 6:15 करोड़ रुपए
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के एक लाख 30 हजार हितग्राहियों के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से 6:15 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. जबकि इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ हितग्राहियों से चर्चा भी की.
किशोर कुमार के नाम पर होगा ऑडिटोरियम का नाम
खंडवा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो कार्यक्रम थे. पहले उन्होंने संस्कृति भवन विभाग द्वारा बनाए गए ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया और इस ऑडिटोरियम का नाम हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार के नाम पर रखने की घोषणा की. इस दौरान सीएम शिवराज कहा कि मैं किशोर कुमार के गीतों से प्रेरणा लेता हूं. जबकि उन्होंने मंच से किशोर दा का गाना रुक जाना नहीं तू कहीं हार के, ''कांटों पे चल के मिलेंगे साए बहार के'' गाना भी मंच से गाया.
किसानों को दी सिंचाई की सुविधा
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों के लिए बनाए गए कोरोना वार्ड का लोकार्पण भी किया. मुख्यमंत्री ने इसी परिसर में दो नए ऑक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन भी किया. यह ऑक्सीजन प्लांट 1200 और 1000 एलपीएम क्षमता के हैं. मुख्यमंत्री ने पंधाना और खरगोन जिले की झिरनिया तहसील के किसानों को लिफ्ट सिंचाई योजना की सौगात भी दी. यह किसान अभी तक सिंचाई सुविधाओं से वंचित थे और लंबे समय से मांग करते आ रहे थे. मुख्यमंत्री ने इन किसानों के लिए रिवाइज्ड डीपीआर बनाने के निर्देश दिए.
सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों के विकास में मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी और विकास के तमाम कार्य किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया. खंडवा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम शिवराज का यह दौरा अमह माना जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के नाम पर 23 जिंदा लोगों को दस्तावेजों में मार दिया, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर निकाल लिए लाखों रुपए
WATCH LIVE TV