राज्य में टेस्टिंग की संख्या लगातार 50 हजार के पार होने लगी. इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 24.2 फीसदी है यानी 100 लोगों की कोरोना जांच कराने पर करीब 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है.
Trending Photos
मध्य प्रदेश में 23 अप्रैल 2021 को 12,384 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, 75 मरीजों ने संक्रमण से अपनी जान गंवा दी. राज्य में टेस्टिंग की संख्या लगातार 50 हजार के पार होने लगी. इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 24.2 फीसदी है यानी 100 लोगों की कोरोना जांच कराने पर करीब 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है.
इंदौर के हालात भयावह
गुरुवार को प्रदेश में 9,620 मरीज होम आइसोलेशन और अस्पताल से स्वस्थ होकर अपनों के पास लौट गए. जिलों की बात करें तो इंदौर की स्थिति इस वक्त सबसे भयावह नजर आ रही, यहां गुरुवार को 1781 मरीजों की पुष्टि हुई, वहीं 10 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ा. राजधानी भोपाल के हालात भी खराब है, यहां गुरुवार को 1729 मरीजों की पुष्टि हुई, आंकड़ों में 5 मौतें दर्ज हुईं.