Exit Poll 2024: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की 40 लोकसभा सीटों पर साफ होगी सियासी तस्वीर, आज जारी होंगे एग्जिट पोल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2273028

Exit Poll 2024: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की 40 लोकसभा सीटों पर साफ होगी सियासी तस्वीर, आज जारी होंगे एग्जिट पोल

MP-CG Exit Poll 2024: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कुल 40 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं. 1 जून को शाम 7 बजे एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. इस दौरान कई सर्वे करने वाली एजेंसिया अपने-अपने एग्जिट पोल जारी करेंगी. हालांकि, चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.  

Exit Poll 2024: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की 40 लोकसभा सीटों पर साफ होगी सियासी तस्वीर, आज जारी होंगे एग्जिट पोल

Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को समाप्त हो रही है. 43 दिनों तक चली 7 फेज की वोटिंग के बाद जनता की नजर अब एग्जिट पोल (Exit Poll) पर हैं. आज शाम 7 बजे से एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल के सर्व से काफी हद तक चुनावी नतीजों की तस्वीर साफ हो जाती है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ कुल 40 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल zeempcg.com पर जारी किए जाएंगे. यहां देख सकेंगे नतीजे (LokSabha Election 2024 Result) से पहले दोनों राज्यों की सियासी तस्वीर क्या होगी?

19 अप्रैल से 13 मई 2024 के बीच मध्य प्रदेश की जनता ने 18वीं लोकसभा के लिए 29 सदस्यों को चुनने के लिए चार चरणों में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया. चुनाव अवधि के अंत तक चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चला कि राज्य में औसतन 65% मतदान हुआ. नीमच मालवा बहुल चौथे चरण में सबसे ज़्यादा 71% मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में सबसे कम 58.59% मतदान हुआ, जिसमें बघेलखंड और बुंदेलखंड की सीटें शामिल थीं. मध्य प्रदेश में 29 सीटों पर कुल 4 चरणों में वोटिंह हुई थी. 

छत्तीसगढ़ में बढ़ा मतदान
छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में इस बार 1.31  प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यहां 11 लोकसभा सीटों के लिए 3 चरणों में वोटिंग हुई थी. यहां 2024 में रिकॉर्ड 72.8 प्रतिशत मतदान रहा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह प्रतिशत प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा है. 

2019 में कितना सटीक था EXIT POLL
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एक्जिट पोल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में दावा किया था कि मध्य प्रदेश में भाजपा को 29 में से 26-28 लोकसभा सीटों पर जीत मिलेगी. अनुमान के बेहद करीब नतीजे भी कुछ इसी तरह रहे. भाजपा को 28 लोकसभा सीटों पर जीत मिली. मध्य प्रदेश की इकलौती छिंदवाड़ा लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई. हालांकि, कुए एजेंसियों के एग्जिट पोल नतीजों के करीब नहीं थे. जन की बात और आईएएनएस-सीवोटर ने BJP को 24 और 21-24 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई थी. इलके अलावा सी-वोटर और और जन की बात ने 5-8 सीटें कांग्रेस को मिलने का अनुमान किया था. 

 

Trending news