MP News Live Update: लोकायुक्त दफ्तर में लगी आग, आंगन में सो रहे परिवार को ट्रक ने रौंदा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2264090

MP News Live Update: लोकायुक्त दफ्तर में लगी आग, आंगन में सो रहे परिवार को ट्रक ने रौंदा

MP News Live Update 26 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: लोकायुक्त दफ्तर में लगी आग, आंगन में सो रहे परिवार को ट्रक ने रौंदा
LIVE Blog

MP News Live Update 26 May 2024: आज 26 मई दिन रविवार है. कल यानी की 25 मई को देश के कई राज्यों में छठे चरण का मतदान हुआ. ऐसे में अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता 7 वें चरण में होने वाले मतदान से पहले अपना पूरा जोर लगा दिए हैं. पार्टी के दिग्गज नेता दूसरे राज्यों का दौरा कर रहे हैं. आज एमपी में फिर तापमान बढ़ने की संभावना है, जबकि छत्तीसगढ़ में गर्मी के साथ बारिश भी हो सकती है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

26 May 2024
23:00 PM

पेंच टाइगर रिजर्व में मादा बाघिन की हुई मौत
सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में मादा बाघिन का शव आज सुबह गस्ती दल को मिला है.शव तकरीबन एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है।वहीं बाघिन की मौत के कारणों का खुलासा नही हो पाया है.बताया जा रहा है घाट कोहका बफर क्षेत्र के साल्हे बीट में गश्ती दल को आज सुबह के समय बाघिन का शव मिला था.

21:15 PM

Bhopal News: बेवजह बिजली कटौती को लेकर बिजली विभाग को फटकार. भीषण गर्मी में बिजली गुल न हो जिसके बाद शटडाउन बंद करने का बिजली कंपनियों ने लिया फैसला. भीषण गर्मी में पावर कट से लोगो को मुश्किलात न बड़े सीएम के सख्त निर्देश . भोपाल समेत अन्य जगह लगातार बेवजह मेंटिनेंस के नाम पर बिजली कटौती की लगातार शिकायतो के बाद सरकार की सख्ती . अब बिजली विभाग बिजली गुल अलग अलग हवाले के जरिये नहीं करेंगा.अत्यधिक गर्म मौसम और लू के कारण 24.05.2024 से 28.05.2024 तक सभी शटडाउन रद्द कर दिए गए. अधिक गर्मी के कारण बिजली विभाग ने सारे मेंटेनेंस कम और शटडाउन बंद कर दिए .

 

20:59 PM

Surajpur News: सूरजपुर में स्विमिंग पुल में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत.
परिवार वालो के साथ में गया था नहाने.
लगभग 10 दिन पूर्व नगरपालिका के द्वारा शुरू की गई थी स्विमिंग पुल.
इलाके में शोक का माहौल.
कोतवाली पुलिस जांच में जुटी.

 

20:59 PM

Surajpur News: सूरजपुर में स्विमिंग पुल में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत.
परिवार वालो के साथ में गया था नहाने.
लगभग 10 दिन पूर्व नगरपालिका के द्वारा शुरू की गई थी स्विमिंग पुल.
इलाके में शोक का माहौल.
कोतवाली पुलिस जांच में जुटी.

 

20:12 PM

Gwalior News: ग्वालियर में एक सिरफिरे युवक ने पत्थर मारकर कार का शीशा तोड़ दिया. महिला ने पानी की बोतल नहीं दी तो युवक भड़क गया. महिला घर में अकेली थी. देर रात आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधकर महिला के घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर भाग गया.

 

20:11 PM

Chhatarpur News: छतरपुर में सीएम डॉ. मोहन यादव के आदेश का दिखा असर. पुलिस प्रशासन ने 65 धार्मिक स्थलों से हटवाये लाउडस्पीकर. जिले में प्रशासन लगातार कर रहा कार्रवाई.

 

19:16 PM

Bhopal News: लोकायुक्त दफ्तर के परिसर में लगी आग

- दफ्तर में रखे पुराने फर्नीचर में लगी आग
- बड़ा हादसा टला, लोकायुक्त दफ्तर में रखे हुए थे महत्वपूर्ण दस्तावेज
- दमकल की करीब चार गाड़ियां मौके पर मौजूद
- आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी
-फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर लगभग पाया काबू
- कोहेफिजा थाना क्षेत्र का मामला

18:21 PM

MP NEWS: गौ वंश सहित दो आरोपी गिरफ्तार

बैतूल जिले में मवेशियों की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बैतूल के सदर इलाके में गौ रक्षक और पुलिस ने पिकअप वाहन से चार गौवंश को पकड़ा है. गौ तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया है. गौ तस्कर बेधड़क शहर के बीच से गौ तस्करी कर रहे हैं. गौ रक्षक की माने तो गौ तस्करी का संदेह होने पर वाहन को रोकने का प्रयास किया तो तस्कर ने उनको कुचलने का प्रयास भी किया था.

17:41 PM

MP NEWS: खंडवा में फिर फूटी नर्मदा जल योजना की पाइपलाइन

खंडवा में आज फिर नर्मदा जल योजना की पाइपलाइन फूट गई. खंडवा हरसुद रोड पर खेड़ी गांव के पास लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया. कल दिनभर पाइपलाइन  सुधारने का काम किया गया था. रात में ओवरहेड टैंक भरे गए थे और सुबह कुछ क्षेत्र में पानी वितरण किया गया था लेकिन आज फिर पाइपलाइन फूटने से पानी वितरण प्रभावित होगा. 

16:44 PM

Crime: नौकरी लगाने का सांझा देकर की ठगी करने वाला गिरफ्तार
जगदलपुर में एनएमडीसी स्टील प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किए जाने का मामला सामने आया. बस्तर पुलिस ने आरोपी नागेश नाग को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में नौकरी लगाने का सांझा देते हुए आरोपी ने तकरीबन 7 युवकों से ठगी की आरोपी ने पंहुच का हवाला देते हुए युवकों से 30 -30 हजार रूपए ले लिए और नौकरी लगाने का झूठा वादा किया. ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ितों ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत मार्च महीने में की थी तब से आरोपी फरार चल रहा था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

 

15:34 PM

Indore News: वाटरफॉल में डूबने से युवक की मौत

- महू में शीतला माता वाटरफॉल के कुंड में डूबने से एक युवक की मौत 
- दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था मनावर का रहने वाला दीपक वास्कले 
- 22 साल का दीपक नहाने के दौरान कुंड के अंदर गड्ढे में फंस गया 
- काफी देर तक ऊपर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने ग्रामीणों को सूचना दी 
- ग्रामीणों ने दीपक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला

15:31 PM

MP News: आंगन में सो रहे परिवार को ट्रक ने रौंदा

- मां की हुई दर्दनाक मौत , तीन बच्चे घायल 
- घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती
- बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भसूडा की घटना
- भीषण गर्मी के कारण आंगन में सोया था परिवार

15:06 PM

Burhanpur News: बुरहानपुर जिले में देर शाम आए तूफान ने ग्रामीण इलाकों में भारी तबाही मचाई है. पके केले की फसल धरा शाही हो गई है. आधे घंटे की आंधी ने किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया. जिले के एक दर्जन से अधिक गांवों में करोड़ों रुपये की केले की फसल बर्बाद हो गयी है.

14:20 PM

Damoh News: चला बुलडोजर 
दमोह में चला प्रशासन का बुलडोजर 
हटाए गए अतिक्रमण 
तेजगढ़ को झलौन से जोड़ने वाले मार्ग पर हुआ था कब्जा

14:03 PM

Shajapur News: मिला शव 
शाजापुर के बेरछा में रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव.
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 
बेरछा पुलिस ने शुरू की जांच. 

 

13:32 PM

Bemetara gunpowder factory blast

बेमेतरा के बोरसी में बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में बड़ा अपडेट. 
एसपी ने की सात लोगों के लापता होने की पुष्टि. 
परिजनों को लाकर  किया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन.
कल बारुद फैक्ट्री में हुआ था ब्लास्ट

12:49 PM

Sukma News: आईईडी हुआ ब्लास्ट

नक्सलियों द्वारा ग्रामीण के घर पर रखा हुआ आईईडी हुआ ब्लास्ट.
जगरगुंडा थाना क्षेत्र के भीमापुरम गाँव की घटना.
ब्लास्ट में दो महिलाएँ गंभीर रूप से हुई घायल.
एक का पैर ब्लास्ट में उड़ा. 
नक्सलियों ने ग्रामीण के घर में छुपा कर रखा था आईईडी.
 पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने की घटना की पुष्टि. 

12:03 PM

Bhopal News
भीषण गर्मी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट.
तेज गर्मी में डॉक्टरों की छुट्टी पर लगाई गई रोक.. 
भोपाल CHMO ने जारी किए अस्पतालों के लिए निर्देश. 
धूप से बचाव के लिए अस्पतालों में व्यवस्थाओं को जुटाने के निर्देश.
अस्पतालों में गर्मी से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा. 

 

11:30 AM

Balrampur News:शर्मसार हुआ खून का रिश्ता 
बलरामपुर से दिल दहला देने वाला मामला आया सामने
चार साल के मासूम की गला काटकर पिता ने की हत्या. 
मासूम का सिर धड़ से हुआ अलग. 
दो तीन दिनों से मानसिक स्थित ठीक नहीं था आरोपी पिता की
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के महुआडीह की घटना. 
आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार. 

10:53 AM

Indore News: बोरे में मिली लाश

इंदौर में महिला की बोरे में बंद लाश मिली
लाश के टुकड़े कर पॉलिथीन में भरकर रस्सी से बांधकर बोरे में डाला गया. 
महिला ने पहन रखी है नीली साड़ी
चंदननगर थाना क्षेत्र के बांक इलाके में मिली है लाश

10:50 AM

Raipur News: नौतपा का असर 
नौतपा का दूसरा दिन आज.
प्रदेश में उमस भरी गर्मी का सितम जारी.
कल के बाद प्रदेश में लू चलने के भी आसार.
तापमान में भी 2-3 होगी बढ़ोतरी.
दो दिनों तक बस्तर के एक दो स्थानों पर आंधी तूफान के साथ गरज चमक और हल्की बारिश के भी संकेत. 

09:58 AM

Surajpur News: ट्रेन से कटा युवक
ट्रेन की पटरी पर कटा हुआ मिला युवक का शव. 
अंबिकापुर के फूंदूरडिहारी निवासी था मृतक.  
घर से दुकान पर जाने की बात कहकर निकला था मृतक. 
जयनगर थाना क्षेत्र के महावीरपुर की घटना. 

09:33 AM

Dhar News: आकाशीय बिजली ने ली जान

धार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दादी और पोते की मौत. 
जिले के गंधवानी विकासखंड के ग्राम मोहनपुरा का मामला. 

09:16 AM

Satna News: सतना में हुआ सड़क हादसा
सतना के पतेरी मोहल्ले के पास हुआ सड़क हादसा.
हादसे में महिला की हुई मौत. 
पन्ना जिले से ताल्लुक रखती थी महिला 

08:44 AM

Bhopal News
मिशन 24 में जुटे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.
आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे सीएम.
पीएम के लिए प्रचार कर करेंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन.
प्रधानमंत्री मोदी के लिए प्रचार करेंगे आज एमपी के सीएम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.
शाम 4.50 बजे उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर रोहनिया में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम.
शाम 6.50 बजे मालवीय रमन गांव के मथगरवां घाट में स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रात्रि 8.50 बजे वाराणसी लोकसभा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचेंगे.

07:59 AM

IPL 2024
आज तय होगा आईपीएल 2024 को विजेता. 
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा मुकाबला. 

07:36 AM

Raipur News: चित्रांशोत्सव में शामिल होंगे CM
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रात 8 बजे जाएंगे मेडिकल कॉलेज सभागार .
मुख्यमंत्री साय मेडिकल कॉलेज में चित्रांशोत्सव 2024 कार्यक्रम में होंगे शामिल.
9 बजे लौटेंगे मुख्यमंत्री निवास.

 

07:27 AM

Raipur News: गौवंश अभ्यारण्य योजना

साय सरकार लाएगी गौवंश अभ्यारण्य योजना.
सड़कों पर खुलेआम घूमने वाले गौवंशों की सुरक्षा के लिए लाएगी योजना.
सीएम विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को दिए निर्देश.
पशुधन विकास विभाग, पंचायत, राजस्व एवं वन विभाग के समन्वय से तैयार की जाएगी योजना.
सड़कों पर भूखे प्यासे भटकने वाले गोवंश को मिलेगा नियमित आहार.
भ्रष्टाचार मुक्त सेवा, सुरक्षा और संवर्धन होगा योजना का ध्येय वाक्य.

07:14 AM

CM Mohan Yadav up Tour
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का वाराणसी दौरा आज.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार करेंगे सीएम यादव.
वाराणसी लोकसभा के सीर गोवर्धन पुर में करेंगे जनसभा को संबोधित

 

07:06 AM

Raipur News: निशुल्क मॉकटेस्ट
UPSC प्रारंभिक परीक्षा के लिए निशुल्क मॉकटेस्ट का आयोजन आज.
प्रथम 3 स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को मिलेगा आकर्षक पुरस्कार.
ऑफलाइन मोड पर होगा मॉक टेस्ट.
UPSC मॉक टेस्ट के लिए 24 मई तक गूगल फॉर्म में अभ्यर्थियों ने कराया था पंजीयन.
16 जून को होनी है यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा.

06:34 AM

MP Weather Update
मध्य प्रदेश वासियों की बढ़ेंगी मुश्किलें.
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया एमपी में लू का रेड अलर्ट
भीषण गर्मी की लहर का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
आगामी दिनों तक एमपी में पड़ेगी प्रचंड गर्मी.
रतलाम,उज्जैन,शाजापुर,आगरमालवा,टीकमगढ़,निवाड़ी में भीषण गर्मी की लहर का अलर्ट.
2 जून तक चलेंगी एमपी में लू. 

 

Trending news