सब इंजीनियर के ड्राइवर दीपक को इस वजह से पीटा गया क्योंकि पीड़ित दबंग के सामने सब इंजीनियर को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाना चाह रहा था.
Trending Photos
प्रदीप शर्मा/भिंडः मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार दबंगों के आतंक की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं अकोडा नगर परिषद में तो हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि दबंग सरकारी कार्यालयों में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट और अपहरण के प्रयास कर रहे हैं. उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दी जा रही. CMO कार्यालय में सब इंजीनियर के ड्राइवर की पिटाई हुई, वहीं CMO के साथ भी धक्का-मुक्की की गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
सब इंजीनियर का करने चले थे अपहरण!
जिले में दबंगों की गुंडई अकोड़ा नगर परिषद के सरकारी ऑफिस में देखने को मिली. यहां फर्जी बिलों के भुगतान को लेकर कुछ गुंडे CMO कार्यकल में घुसकर हंगामा करने लगे. उन्होंने पहले तो CMO राजभान सिंह भदौरिया को धमकाया, फिर सब इंजीनियर आदित्य मिश्रा के अपहरण का प्रयास करते हुए उनके ड्राइवर दीपक शर्मा के साथ मारपीट की. CMO के साथ धक्का-मुक्की की बात भी सामने आई, दबंगई की पूरी घटना ऑफिस के CCTV में कैद हो गई.
यह भी पढ़ेंः-MP में RTE के एडमिशन 6 सितंबर सेः इस तारीख तक करें आवेदन, ऑनलाइनल लॉटरी से होंगे सेलेक्शन
ड्राइवर को इस वजह से पीटा
सब इंजीनियर के ड्राइवर दीपक को इस वजह से पीटा गया क्योंकि पीड़ित दबंग के सामने सब इंजीनियर को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाना चाह रहा था. चालक पूरी घटना का वीडियो बनाकर CMO ऑफिस भी पहुंच गया था. जिसके बाद दबंग CMO ऑफिस में घुसे और उन्होंने ड्राइवर के साथ मारपीट की. उन्होंने CMO को भी ऑफिस में बंद कर बिल पेमेंट के लिए धमकाया.
CCTV में कैद हो गई गुंडई
दबंगों की गुंडई CMO ऑफिस के CCTV कैमरे में कैद हो गई. दबंगई से घबराए कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर उमरी थाना पहुंचे और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुदीप यादव के बेटे गोलू यादव, कल्लू किटी और डब्ल्यू शर्मा समेत करीब 6 गुंडों के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ेंः- MP उपचुनाव 2021: पृथ्वीपुर सीट पर कांग्रेस का दबदबा; यादव-कुशवाह 'की-फैक्टर', सिम्पैथी वोट होंगे अहम
रात 10 बजे दर्ज हो सका मामला
कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने 3 अज्ञात और 3 नामी आरोपियों के खिलाफ अपहरण की कोशिश, जान से मारने की धमकी और शासकीय कार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी. शहर में दबंगों की दहशत इस कदर है कि दोपहर 12 बजे हुई घटना की शिकायत देर रात 10 बजे तक हो सकी.
दो दिन पहले भी हुई थी दबंगई
जिले में दबंगई का यह कोई पहला मामला नहीं है, यहां अक्सर दबंगई के कई मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला दो दिन पहले आधार कार्ड केंद्र संचालक के यहां देखने को मिला. संचालक ने उपभोक्ता से 50 रुपये की जगह 200 रुपये मांगे थे, उपभोक्ता द्वारा विरोध करने पर संचालक ने गुंडई दिखाते हुए कागजों को बाहर फेंक दिया था. संचालक ने कहीं भी शिकायत न करने की बात करते हुए उपभोक्ता को दुकान से बाहर निकाल दिया था.
यह भी पढ़ेंः- सीएम शिवराज की बड़ी पहल, MP में गरीबों का राशन ले रहे एक करोड़ अपात्र लोगों के नाम सूची से हटाए गए
WATCH LIVE TV