मध्य प्रदेश BJP कार्यालय में कोरोना संकट, इतने दिनों तक बंद किया गया ऑफिस, सैनिटाइजेशन का काम जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh882968

मध्य प्रदेश BJP कार्यालय में कोरोना संकट, इतने दिनों तक बंद किया गया ऑफिस, सैनिटाइजेशन का काम जारी

मीडिया खबरों की मानें तो बीजेपी कार्यालय दस दिनों तक बंद रहेगा...

बीजेपी ऑफिस..

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोज हजारों की संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं, जिससे शिवराज सरकार की चिंता बढ़ गई है. इसी बीच बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में कोरोना ने एंट्री की है. जिसके बाद दफ्तर में आवाजाही बंद कर दी गई है. कार्यालय को बंद कर उसे सैनिटाइज किया जा रहा है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं है. 

मीडिया खबरों की मानें तो बीजेपी कार्यालय दस दिनों तक बंद रहेगा. केवल दो कर्मचारी ही उपचुनाव के चलते कॉल सेंटर का काम देखेंगे. हाल के दिनों में कार्यालय में पार्टी की कई बैठकें हुई हैं. इस दौरान सीएम शिवराज, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेताओं ने भी बैठकों में शिरकत की थी. इसके अलावा दमोह उपचुनाव के संबंध में भी पार्टी के पदाधिकारियों ने बैठकें की हैं. 

कुछ लोगों के संक्रमित निकलने के बाद पूरे कार्यालय को सैनिटाइजेशन  किया जा रहा है. ऐसा कदम इसलिए भी उठाया जा रहा है क्योंकि सत्ता धारी पार्टी का ऑफिस होने की वजह से रोज कई लोगों का आना-जाना होता है. ऐसे में संक्रमण न फैसले इसलिए ऑफिस को दस दिनों के लिए लॉक कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: अस्पताल ने खड़े किए हाथ! लोग अपनों के लिए खुद कर रहे ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम

 

ये भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने गई टीम पर लोगों ने किया हमला, कई अधिकारी जख्मी

WATCH LIVE TV

Trending news