मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी कर दी.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशानिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश में एक साथ 29 आईएएस (IAS) अफसरों के तबादले किए गए हैं. प्रदेश सरकार ने इन अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी कर दी है.
कई अधिकारियों को किया गया इधर से उधर
सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी कर दी. जिसमें कई अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया. प्रदेश के 8 जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारिओं को बदल दिया गया है. इंदौर की सीईओ शीलता पटले को मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है.
छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ को नगरीय प्रशासन व विकास में अपर आयुक्त नियुक्त किया गया है. इसके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों का नई पदस्थापना की गई है. इसके अलावा बुरहानपुर, सीधी और उज्जैन में नए अपर कलेक्टर बनाए गए हैं.
कई जिलों के सहायक कलेक्टर बदले
इसके अलावा सिवनी, खंडवा, डिंडौरी, बैतूल, शिवपुरी, बालाघाट, टीकमगढ़, झाबुआ , राजगढ़ और श्योपुर जिले के सहायक कलेक्टरों को भी बदला गया है. जबकि नरसिंहपुर और सागर जिले के जिला पंचायत सीईओ को भी बदला गया है.
ये भी पढ़ेंः MP में कल से शुरू होंगी ऑनलाइन क्लासेस, पालक महासंघ की धमकी के बाद लिया गया फैसला
WATCH LIVE TV