MP में फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 29 IAS अधिकारियों को किया गया इधर से उधर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh940903

MP में फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 29 IAS अधिकारियों को किया गया इधर से उधर

मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी कर दी.

फाइल फोटो

भोपालः मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशानिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश में एक साथ 29 आईएएस (IAS) अफसरों के तबादले किए गए हैं. प्रदेश सरकार ने इन अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी कर दी है. 

fallback

कई अधिकारियों को किया गया इधर से उधर 
सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी कर दी. जिसमें कई अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया. प्रदेश के 8 जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारिओं को बदल दिया गया है. इंदौर की सीईओ शीलता पटले को मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है. 

fallback

छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ को नगरीय प्रशासन व विकास में अपर आयुक्त नियुक्त किया गया है. इसके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों का नई पदस्थापना की गई है. इसके अलावा बुरहानपुर, सीधी और उज्जैन में नए अपर कलेक्टर बनाए गए हैं. 

fallback

कई जिलों के सहायक कलेक्टर बदले 
इसके अलावा सिवनी, खंडवा, डिंडौरी, बैतूल, शिवपुरी, बालाघाट, टीकमगढ़, झाबुआ , राजगढ़ और श्योपुर जिले के सहायक कलेक्टरों को भी बदला गया है. जबकि नरसिंहपुर और सागर जिले के जिला पंचायत सीईओ को भी बदला गया है. 

ये भी पढ़ेंः MP में कल से शुरू होंगी ऑनलाइन क्लासेस, पालक महासंघ की धमकी के बाद लिया गया फैसला

WATCH LIVE TV

Trending news