जिले की नागदा तहसील से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक के पॉकेट में रखा फ़ोन अचानक ब्लास्ट होने से युवक का हाथ व पैर बुरी तरह जल गये.
Trending Photos
उज्जैन: जिले की नागदा तहसील से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक के पॉकेट में रखा फ़ोन अचानक ब्लास्ट होने से युवक का हाथ व पैर बुरी तरह जल गये. युवक को एक सैनिक व अन्य राहगीरों ने तत्काल उपचार के लिए नजदीकी नागदा स्थित शासकीय अस्प्ताल में भर्ती करवाया. जहां युवक का उपचार जारी है.
पॉप सिंगर बादशाह के साथ गाना गाएगा 'बचपन का प्यार...' फेम सहदेव, सोशल मीडिया ने दिलाई पहचान
सिम कार्ड भी नहीं था
घायल युवक ने बताया कि रास्ते मे जाते वक्त अचानक मोबाइल जिसमें सिम कार्ड भी नहीं था और आवाज आने लगी. मैंने देखा उससे पहले ही उसमें आग लग गई और ब्लास्ट हो गया, जिससे मेरा पैर व हाथ जल गए.
8 माह पहले ही लिया था
दरअसल नागदा के दयानंद कॉलोनी निवासी दिनेश पिता अम्बाराम राठौर जो नागदा के ही एक अस्प्ताल में कैंटीन चलाता है. सुबह-सुबह कैंटीन खोलने ही निकला था, तभी इस हादसे का शिकार हो गया. दिनेश ने बताया कि उसके मोबाइल में ना ही सिम कार्ड लगा था ना ही उसने फोन रात भर चार्ज किया. जबकि इसे 8 माह पहले ही लिया था.
मोहन मरकाम को नहीं मिली एयरपोर्ट में एंट्री, बोले- हमारे राज्य में हमसे ही हो रहा भेदभाव
जवान की मदद से हुआ भर्ती
जब दिनेश के साथ ये पूरा घटनाक्रम हुआ तो राहगीर व सीएसपी कार्यलाय में पदस्त सैनिक शोभाराम गवरी ने दिनेश को उपचार के लिए अस्प्ताल में भर्ती किया. दिनेश के पास 8 माह पहले स्टोर से लिये फ़ोन का बिल भी है, घटना में युवक का पैर व हाथ बुरी तरह झुलसा है. डॉ अनिल दुबे की माने तो दिनेश 25 प्रतिशत जल चुका है.
WATCH LIVE TV