MP Assembly Election 2023: राजस्थान की सीमा से लगा मध्यप्रदेश का जिला मुरैना राजनीतिक गलियारे में उस वक्त काफी चर्चा में रहा जब 2020 में जिले के 6 में से 5 विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए है. इसके बाद लगभग पूरी जिले में उपचुनाव की लहर थी. लेकिन सिंधिया समर्थक 5 में से 3 विधायक उपचुनाव हार गए और यह सीटें एक बार फिर कांग्रेस के पाले में चली गईं. वर्तमान में 4 सीटों पर कांग्रेस और 2 सीटों पर भाजपा का कब्जा है.
वर्तमान स्थिति
मुरैना में 6 विधानसभा सीट है. मुरैना सीट से वर्तमान विधायक राकेश मावई (कांग्रेस) हैं. जौरा से सूबेदार सिंह राजोधा (भाजपा), सुमावली से अजब सिंह कुशवाह (कांग्रेस), दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर (कांग्रेस), अम्बाह से कमलेश जाटव (भाजपा) और सवललढ़ से बैजनाथ कुशवाह (कांग्रेस) विधायक हैं.
कौन सी विधानसभा में कितने वोट?
सबलगढ़ विधानसभा में 109497 पुरुष वोटर, 92656 महिला वोटर के साथ 202156 कुल वोटर हैं. वहीं जौरा में 132050 पुरुष वोटर, 111481 महिला वोटर और 243546 कुल वोटर हैं.
सुमावली में
239853 कुल वोटर है, जिसमें 132067 पुरुष और 107778 महिला वोटर हैं. मुरैना
254558 में
कुल वोटर और 140152 पुरुष व 114389 वोटर हैं. दिमनी में 214545 कुल वोटर, 117416 पुरुष वोटर और 97124 महिला वोटर हैं. इसके अलावा अम्बाह में
222060 कुल वोटर, 119517 पुरुष वोटर और 102538 महिला वोटर हैं.