MP Assembly Election 2023: राजस्थान की सीमा से लगा मध्यप्रदेश का जिला मुरैना राजनीतिक गलियारे में उस वक्त काफी चर्चा में रहा जब 2020 में जिले के 6 में से 5 विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए है. इसके बाद लगभग पूरी जिले में उपचुनाव की लहर थी. लेकिन सिंधिया समर्थक 5 में से 3 विधायक उपचुनाव हार गए और यह सीटें एक बार फिर कांग्रेस के पाले में चली गईं. वर्तमान में 4 सीटों पर कांग्रेस और 2 सीटों पर भाजपा का कब्जा है.
वर्तमान स्थिति
मुरैना में 6 विधानसभा सीट है. मुरैना सीट से वर्तमान विधायक राकेश मावई (कांग्रेस) हैं. जौरा से सूबेदार सिंह राजोधा (भाजपा), सुमावली से अजब सिंह कुशवाह (कांग्रेस), दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर (कांग्रेस), अम्बाह से कमलेश जाटव (भाजपा) और सवललढ़ से बैजनाथ कुशवाह (कांग्रेस) विधायक हैं.
कौन सी विधानसभा में कितने वोट?
सबलगढ़ विधानसभा में 109497 पुरुष वोटर, 92656 महिला वोटर के साथ 202156 कुल वोटर हैं. वहीं जौरा में 132050 पुरुष वोटर, 111481 महिला वोटर और 243546 कुल वोटर हैं. सुमावली में 239853 कुल वोटर है, जिसमें 132067 पुरुष और 107778 महिला वोटर हैं. मुरैना 254558 में कुल वोटर और 140152 पुरुष व 114389 वोटर हैं. दिमनी में 214545 कुल वोटर, 117416 पुरुष वोटर और 97124 महिला वोटर हैं. इसके अलावा अम्बाह में222060 कुल वोटर, 119517 पुरुष वोटर और 102538 महिला वोटर हैं.
पिछले चुनाव में वोट शेयर
2018 विधानसभा के चुनाव में सबलगढ़ में कांग्रेस को 54,606 और भाजपा को बीजेपी को 45,100 वोट मिले थे. 2020 में उपचुनाव में मुरैना में कांग्रेस को 53,301 और बीजेपी को 47,550 वोट मिले थे. जौरा में बीजेपी को 67,599 और कांग्रेस को 54,121 वोट मिले, सुमावली में कांग्रेस को 86,909 और बीजेपी को 75,962 मिले, दिमनी में कांग्रेस को 72,445 और बीजेपी को 45,978 वोट मिले, अम्बाह में बीजेपी को 51,588 और कांग्रेस को 37,696 वोट मिले.
पिछले चुनाव में जीत का मार्जन
सबलगढ़ में कांग्रेस के बैजनाथ कुशवाह 8,737 वोटों से जीते थे. 2019 उपचुनाव में मुरैना में कांग्रेस के राकेश मावई 5,751 वोटों से जीते थे. जौरा ने सूबेदार सिंह 13,478 वोटों से जीते थे. सुमावली में अजब सिंह कुशवाह 10,947 वोटों से जीते थे. दिमनी में रविंद्र सिंह 26,467 वोटों से जीते थे. अम्बाह में कमलेश जाटव 13,892 वोटों से जीते थे.
2013 चुनाव का रिजल्ट
2013 विधानसभा चुनाव में सबलगढ़ में भाजपा के मेहरबा सिंह रावत ने कांग्रेस के सुरेश चौधरी को 22504 (17%) वोटों से हराया था. जौरा में भाजपा के सूबेदार सिंह ने बनवारी लाल को 2498 (1.72%) वोटों से हराया था. सुमावली में भाजपा के सत्यपाल सिंह सिकरवार ने बसपा के अजब सिंह कुशवाह को 14076 (9.16%) वोटों से हराया था. मुरैना में भाजपा के रुस्तम सिंह ने बसपा के रामप्रकाश को 1704 (1.22%) वोटों से हराया था. दिमनी में बसपा के बलवीर सिंह दंडोतिया ने कांग्रे के रविंद्र सिंह को 2106 (1.70% ) वोटों से हराया था. अम्बाह में बसपा के सत्यप्रकाश ने भाजपा के बंशी लाल जाटव को 11288 वोटों से हराया था.
2008 चुनाव का रिजल्ट
2008 विधानसभा चुनाव में सबलगढ़ में कांग्रेस के सुरेश चौधरी ने भाजपा के मेहरबा सिंह रावत 9041 (8.15%) वोटों से हराया था. जौरा में बसपा के मनीराम धाकड़ ने कांग्रेस के वृंदावन सिंह को 8595 (7.39%) वोट से हराया था. सुमावली में कांग्रेस के ऐदल सिंह कंषाना ने बसपा के अजब सिंह को 9651 (8.02%) वोट से हराया था. मुरैना में बसपा के पारसराम मुदगल ने कांग्रेस के सोबरन सिंह मावई को 5336 (5.26%) वोट से हराया था. दिमनी में भाजपा के शिव मंगल तोमर ने कांग्रेस के रविंद्र सिंह तोमर को 256 ( 0.28%) वोट से हराया था. अम्बाह में भाजपा के कमलेश जाटव ने बसपा के सत्यप्रकाश को 3927 (4.92%) वोट से हराया था.
2003 चुनाव का रिजल्ट
2003 विधानसभा चुनाव में सबलगढ़ में बीजेपी के मेहरवान सिंह रावत ने बसपा के जालिम सिंह को 5257 ( 4.07% ) वोटों से हराया था. जौरा में कांग्रेस के उम्मेद सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी मनीराम धाकड़ को 2753 (2.40%) वोट से हराया था. सुमावली में बीजेपी के गजराज सिंह सिकरवार ने कांग्रेस के ऐदल सिंह को 12395 (10.07%) वोट से मात दी थी. मुरैना में बीजेपी के रुस्तम सिंह ने बसपा के परशुराम मुदगल को 16682 ( 14.22%) वोट से हराया था. दिमनी में भाजपा की संध्या राय ने कांग्रेस के हरि सिंह को 2564 ( 2.93%) वोट से हराया था. अम्बाह में भाजपा के बंशीलाल जाटव ने कांग्रेस के किशोरा को 8461 (8.78%) वोट से हराया था.