पुलिस नियमों में संशोधन को MP सरकार की मंजूरी, 11,630 पदों को भरने की राह खुली, जानें डिटेल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh841825

पुलिस नियमों में संशोधन को MP सरकार की मंजूरी, 11,630 पदों को भरने की राह खुली, जानें डिटेल

मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में पिछले 4 सालों से पदोन्नति पर रोक लगी थी. लेकिन शिवराज सरकार के नए आदेश के बाद पुलिस विभाग के नियमों में बदलाव हुआ. जिससे 11,630 पदों को भरने की राह खुल गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपालः मध्य प्रदेश पुलिस में 11 हजार 630 पदों को भरने की राह आसान हो गई है. शिवराज सरकार ने 'मध्य प्रदेश पुलिस रेग्युलेशन एक्ट' (MP Police Regulation Act) में संशोधन करते हुए पदोन्नति का प्रावधान किया है. अब जूनियर अधिकारियों को पुलिस उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General of Police), सहायक उप निरीक्षक (Assistant Sub Inspector)  व उप निरीक्षक (sub-Inspector) पद का फायदा मिलेगा. नियमों के अनुसार पदोन्नति में आरक्षण नहीं मिलेगा, अनुभव और योग्यता के आधार पर अधिकारियों का प्रमोशन होगा. अपर मुख्यसचिव गृह डॉ राजेश राजौरा द्वारा 3 फरवरी को इसके आदेश जारी किए गए.

यह भी पढ़ेंः- बेटी की शादी की चिंता अब होगी खत्म, इस स्कीम से मिलेंगे 27 लाख रुपए, जानें पूरा प्लान

चार साल से लगी थी पदोन्नति पर रोक
पिछले साल मार्च 2020  से बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने रिटायरमेंट लिया. इस कारण प्रदेश में आपराधिक मामलों में इनवेस्टिगेशन पर असर पड़ रहा था. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने रेग्युलेशन एक्ट में संशोधन किया. नए आदेश से जूनियर अधिकारी कुछ शर्तों के साथ बड़े अधिकारियों की जिम्मेदारी संभाल सकेंगे. कुछ साल पहले पुलिस विभाग में सेवानिवृत्ति की उम्र को दो साल बढ़ाने की वजह से पिछले 10 महीनों में रिटायर होने वाले कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ गई.

योग्यता (Eligibility)
कांस्टेबल से प्रधान आरक्षक पद पर प्रमोशन के लिए पांच साल काम करना आवश्यक है. प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के लिए तीन साल, उप निरीक्षक से निरीक्षक के लिए छह साल और निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक बनने के लिए आठ साल तक काम करना जरूरी है. इस पात्रता को पास करने के बाद ही संबंधित पदों पर प्रमोशन संभव है.

यह भी पढ़ेंः-मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर बदले गए आईपीएस अधिकारी, इंदौर के आईजी बने हरिनारायण चारी

नहीं मिलेगा वेतन (Salary)
उच्चतर पद पर काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी अपनी वर्दी पर संबंधित पद के स्टार लगा सकेंगे. लेकिन उन्हें उस पद के अनुसार वेतन लेने की योग्यता नहीं रहेगी. जब तक वह जूनियर लेवल पर आवश्यक अवधि तक काम करने की योग्यता को पूरी नहीं कर लेते.

खाली पद (Vacant Post)
उप पुलिस अधीक्षक (Deputy Superintendent of Police) - 300
निरीक्षक (Inspector) - 702
उप निरीक्षक (sub-Inspector) - 770
सहायक उप निरीक्षक (Assistant Sub Inspector) - 4162
प्रधान आरक्षक (Head constable) - 5768

इन पदों को मिलाकर पुलिस विभाग में इस वक्त कुल 11,630 पदों को भरा जाना है.

यह भी पढ़ेंः-इस वजह से लाखों किसानों के खातों में नहीं पहुंची 'पीएम किसान सम्मान निधि', जानिए कहां अटके हैं करोड़ों रुपए

यह भी पढ़ेंः-VIDEO: गांव लौटे फौजी का गजब स्वागत, ग्रामीणों ने हथेलियों का रास्ता बनाकर कराए मंदिर दर्शन

यह भी पढ़ेंः- ऐसा देश है मेरा ! जब बॉर्डर से लौटा फौजी तो गांव वालों ने स्वागत में बिछा दीं अपनी हथेलियां

 

 

WATCH LIVE TV

Trending news