MP Police Constable Result 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है. रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल साइट पर घोषित किया जाएगा.
Trending Photos
MP Police Constable Result 2023: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती (MP Police Constable )के लिए लिखित परीक्षा पिछले वर्ष सितंबर 2023 में हुआ था. चूंकि पिछले साल राज्य में चुनाव हुए थे इसलिए रिजल्ट घोषित करने में देरी हुई. वैसे अभी तक आधिकारिक तौर पर चयन मंडल की ओर से किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, माना जा रहा है की जल्द रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं जिससे लोकसभा चुनाव से पहले नियुक्तियों की प्रक्रिया हो सके.
कब तक आ सकते हैं रिजल्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य में चुनाव के चलते लगे आचार संहिता के कारण ये देरी हुई है. इसके बावजूद रिपोर्ट्स के अनुसार ये भी अनुमान लगाया जा रहा कि भर्ती के लिए परिणाम जल्द ही घोषित किये जा सकते हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. इसकी लिखित परीक्षा 12 अगस्त से 12 सितंबर 2023 तक चली थी जिसके नतीजे आने में इतना समय लग गया.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
-रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा.
-इसके बाद हिंदी या अंग्रेजी के लिंक पर क्लिक करना होगा.
-जिसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहां आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक दिखाई देगी, जिस पर क्लिक करें.
-इसके बाद जो पेज आएगा उस पर आपको अपनी निजी जानकारी जैसे एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं अन्य जानकारी दर्ज करें सबमिट करनी होगी.
-इसके बाद आपका स्कोरकार्ड दिखने लगेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या होगी आगे की प्रोसेस?
लिखित परीक्षा में निर्धारित स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल परीक्षा, ट्रेड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर आमंत्रित किया जायेगा. पदों के अनुसार शारीरिक परीक्षा, ट्रेड टेस्ट के लिए पदों से 7 गुना ज्यादा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. इस प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को अंत में मेडिकल टेस्ट में भाग लेना होगा. पूर्ण रूप से मेडिकली फिट उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट सूची में जगह दी जाएगी.