भोपालः MPPSC Medical Officer Vacancy: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने साल 2021 के लिए मेडिकल ऑफिसर (MPPSC Medical Officer Vacancy) के पदों पर भर्ती निकाली है. चिकित्सा विभाग (Medical Dept Vacancy) के 727 पदों पर उम्मीदवार 15 फरवरी (Application Starts) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 मार्च (Last Date for Applying) रहेगी. आवेदक लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (MPPSC Official Website) पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः-यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से 23 फरवरी तक निरस्‍त रहेंगी ये ट्रेन, यहां देखें List


राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) में बढ़े पद
मध्य प्रदेश की राज्य सेवा परीक्षा 2020 (Madhya Pradesh State Service Exam 2020) पर भर्ती के लिए 25 पदों को बढ़ाया गया. यह परीक्षा 235 पदों पर होने वाली थी, लेकिन एडमिनिस्ट्रेशन ने 2020 प्री परीक्षा से पहले ही इन पदों को बढ़ाकर 260 कर दिया. उम्मीद लगाई जा रही है कि इन पदों में और बढ़ोत्तरी होगी.


यह भी पढ़ेंः-CBSE ने स्कूलों को दी अनुमति, जल्द होंगी 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं, नया सेशन भी होगा शुरू


महत्वपूर्ण तारीखें (MPPSC Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन शुरू (Online Application Starts) - 15 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन आखिरी तारीख (Online Application Last Date) - 14 मार्च 2021
अभिलेखों समेत आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख (Last Date for Submitting documents with Application Form) - 26 मार्च 2021
आवेदन में सुधार की तारीख (Improvement in Application Form) - 20 फरवरी से 16 मार्च 2021


उम्र सीमा (MPPSC Age Limit)
आवेदक की उम्र सीमा - 21 से 40 साल (1 जनवरी 2021 तक)
राज्य सरकार नियमों को देखते हुए इस बार अधिकतम उम्र सीमा में राहत मिलेगी.


यह भी पढ़ेंः-Alert: इस विभाग में निकलेगी भर्ती, शिवराज के मंत्री ने की घोषणा


योग्यता (MPPSC Age Limit)
आवेदकों के पास एमबीबीएस की डिग्री (MBBS Degree Required) या इंडियन मेडिकल काउंसिल (Indian Medical Council) से मान्यता प्राप्त कोई डिग्री होना अनिवार्य है.


आवेदन फीस (MPPSC Application Fees)
दूसरे राज्य और अनारक्षित वर्ग (Other States and Unreserved Category) - 500 रुपए
मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्ग उम्मीदवार (Reserved Category in Madhya Pradesh) - 250 रुपए


यह भी पढ़ेंः-दसवीं बारहवीं के टॉपर्स को अब नहीं मिलेगा लैपटॉप, लेकिन मिलेगा ये फायदा


खाली पद (MPPSC Vacant Post) - 727


इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन (MPPSC Selection through Interview)
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर इंटरव्यू के जरिए चयन होगा. पदों से पांच गुना ज्यादा उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाएंगे. इंटरव्यू के अलावा लिखित परीक्षा से भी चयन संभव है, ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से लिखित परीक्षा हो सकती है.


यहां करें आवेदन (MPPSC Where to Apply)
आवेदक मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in  पर क्लिक कर आवेदन कर सकेंगे.


यह भी पढ़ेंः-18 साल के बाद बेटियों को सरकार देगी 1,00000 रुपए, आप ऐसे उठा सकते हैं लाभ, यहां जानिए सबकुछ


यह भी पढ़ेंः- इस तरह घर बैठे पता लगाएं आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं, जानिए पूरी प्रोसेस


WATCH LIVE TV