इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपनी बेटी का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा.
Trending Photos
भोपाल: क्या आपको पता है शिवराज सरकार (Shivraj government) बेटी की पढ़ाई और उसकी शादी का खर्चा उठाती है. अगर आपके घर में भी बेटी है तो ये खबर आपके काम की है. प्रदेश सरकार, लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) के तहत लड़कियों की शादी होने पर 1 लाख रुपये की सहायता देती है, जबकि उनकी पढ़ाई में भी आर्थिक मदद करती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपनी बेटी का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा.
क्या है योजना का उद्देश्य
लाड़ली लक्ष्मी योजना को साल 2006 में शुरू किया गया था. सरकार का उद्देश्य है कि बेटी के जन्म के प्रति लोगों में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो. इसके अलावा बच्चियों का भविष्य भी संवारा जा सके.
क्या मिलता है लाभ
इस योजना के तहत लड़कियों की शादी होने पर सरकार की तरफ से 1 लाख रुपये की सहायता की जाती है, जबकि पढ़ाई में भी सरकार, बेटियों की आर्थिक मदद करती है. किसी भी बालिका के छठवीं कक्षा में पहुंचने पर 2,000 रुपये, 9 वीं कक्षा में पहुंचने पर 4,000 रुपये और 12वीं कक्षा में पहुंचने पर 6,000 रुपये दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को नहीं है भरोसा, केंद्र को डोज भेजने से किया मना
बालिका के नाम से 30 हजार रुपए जमा करती है सरकार
लाडली लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश सरकार बेटी के जन्म से लेकर अगले पांच साल तक हर साल 6,000 रुपये उसके नाम से जमा करती है. इस योजना के तहत सरकार हर साल 6000 रुपये के राष्ट्रीय बचत पत्र ( NSC) खरीदती है और इसे समय-समय पर रिन्यू करती रहती है. सरकार कुल 30 हजार रुपये बालिक के नाम करती है.
इन बातों पर भी दें ध्यान
कौन ले सकते हैं लाभ
इन डॉक्यूमेंट्स की है जरूरत
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
क्या है योजना का मकसद
इस योजना के तहत सरकार का मकसद बाल विवाह और कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है. इसके साथ ही लड़कियों का लिंगानुपात स्कूली शिक्षा और जीवन में सुधार मुख्य उद्देश्य है.
ये भी पढ़ें: यूपी के CM योगी की सिर्फ स्टाइल ही नहीं, उनकी इस महत्वकांक्षी योजना को भी MP ले आए शिवराज
ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार के लिए सिरदर्द बना यह BJP विधायक, अब PM मोदी को पत्र लिख कर दी बड़ी मांग
WATCH LIVE TV