Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों को 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं के आयोजन और नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के शुरू होने के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार स्कूलों में अब कोरोना प्रोटोकॉल के साथ 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा सकती है.
ये भी पढ़ें-Alert: इस विभाग में निकलेगी भर्ती, शिवराज के मंत्री ने की घोषणा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू करने की इजाजत दे दी है. साथ ही बोर्ड ने राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को फैसला लेने को कहा है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन के मुताबिक लगभग एक साल से स्कूल बंद होने के कारण छात्रों की पढ़ाई का खासा नुकसान हुआ है.अब छात्रों को फेस-टू-फेस क्लासेस के लिए तैयार करना चाहिए. स्कूलों को छात्रों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. ऑनलाइन क्लास के कारण पढ़ाई में जो गैप आया है, उसे कम किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-खुशखबरीः MPPSC ने छात्रों को दिया तोहफा, इतने पदों की बढ़ाई गई संख्या
नियम के साथ हों परीक्षाएं
बोर्ड ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए ही परीक्षाएं आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि राजधानी दिल्ली में 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं. अब बोर्ड ने राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए एक अप्रैल से 2021-22 शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करने को कहा है.