खबर के अनुसार 12 से 23 फरवरी तक गंगा गोमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. इसके अलावा लखनऊ प्रयाग माघ मेला एक्सप्रेस 17 से 23 फरवरी तक, पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 13 से 20 फरवरी और जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस स्पेशल 15 से 22 फरवरी तक नहीं चलेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: 12 से 23 फरवरी तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. क्यों कि इस दौरान कई ट्रेनें बंद रहेंगी और कई के रूट परिवर्तित रहेंगे. जानकारी के मुताबिक उतरेटिया से आलमनगर के बीच रेल दोहरीकरण प्रोजेक्ट के चलते गंगा गोमती एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं, इस दौरान आठ ट्रेनें डायवर्ट की जाएंगी.
इस बहादुर बेटी के मुरीद हुए सीएम शिवराज, घर भेजा 51 हजार का चेक
खबर के अनुसार 12 से 23 फरवरी तक गंगा गोमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. इसके अलावा लखनऊ प्रयाग माघ मेला एक्सप्रेस 17 से 23 फरवरी तक, पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 13 से 20 फरवरी और जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस स्पेशल 15 से 22 फरवरी तक नहीं चलेगी.
वहीं, एलटीटी प्रतापगढ़ उद्योगनगरी एक्सप्रेस 15, 17 व 22 फरवरी को और प्रतापगढ़ एलटीटी उद्योगनगरी सुपरफास्ट 16, 18 व 23 फरवरी को, प्रयाग-बरेली माघ मेला 17 से 23 फरवरी, बरेली-प्रयाग माघ मेला 16 से 22 फरवरी तक, देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस 19 से 25 फरवरी, वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस 17 से 23 फरवरी तक, बंद रहेगी.
मोटापे से परेशान लोगों के लिए काम की खबर, आज से ही खाना बंद कर दें यह 5 चीजें
इन ट्रेनों का बदलेगा रूट
12 से 16 फरवरी तक पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस अपने आरंभिक स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन रायबरेली डलमऊ उन्नाव होकर जाएगी. जबकि, आनंद विहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 16 से 23 फरवरी तक लखनऊ न आकर उन्नाव से डलमऊ होकर रायबरेली के रास्ते जाएगी. वहीं, यशवंतपुर से 17 फरवरी को चलने वाली यशवंतपुर लखनऊ सुपरफास्ट प्रतागपढ़-सुलतानपुर-फैजाबाद होकर आएगी. अधिक जानकारी यात्री संबंधित ट्रेन का पीएनआर डालकर आईआरसीटी की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
बुजुर्ग घर से थे लापता, अब मिली जली लाश, शव को नोच रहे थे कुत्ते
VIDEO: एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग शादी, सात फेरे के बाद चंदू की हुईं हसीना और सुंदरी
सिर्फ चाय के सहारे 33 वर्षों से जिंदा है ये महिला, लोगों ने नाम रखा ''चाय वाली चाची", जानिए वजह
WATCH LIVE TV-