नवोदय स्कूलों में इस क्लास के लिए एडमिशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh780131

नवोदय स्कूलों में इस क्लास के लिए एडमिशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले पैरेंट्स को सलाह है कि वे रजिस्ट्रेशन से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी पढ़ लें, ताकि फॉर्म को सही भर सकें.

फोटो क्रेडिट ऑफिसियल वेबसाइट- नवोदय विद्यालय संगठन

भोपाल: अगर आप अपने बच्चों का एडमिशन नवोदय विद्यालय में कराना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी  खबर है. क्योंकि नवोदय विद्यालय संगठन (NVS) के कक्षा छठी में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. आप संबंधित जिले की ऑफिसियल वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Admission-JNVST/JNVST-class/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2020 है.

नवोदय विद्यालय संगठन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट 10 अप्रैल 2020 को आयोजित किया जाएगा. एंट्रेंस टेस्ट में सफल होने वाले छात्रों को संबंधित नवोदय स्कूल में रैंक के हिसाब से प्रवेश दिया जाएगा. 

ऑनलाइन क्लास खत्म हुई और पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर फांसी लगा ली

एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले पैरेंट्स को सलाह है कि वे रजिस्ट्रेशन से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी पढ़ लें, ताकि फॉर्म को सही भर सकें, क्योंकि एनवीएस की तरफ से गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऐसे करें आवेदन: NVS Admission 2020 How to Apply
1- नवोदय विद्यालय में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिसियल वेबसाइट पर जानें के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3- नवोदय विद्यालय क्लास 6 का फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें.
4- संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भरकर सबमिट करें.
6- नवोदय विद्यालय क्लास 6 फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

Video:आए थे ATM से कैश लूटने, नहीं मिली सफलता तो ऐसे निकाला गुस्सा

क्या है नवोदय विद्यालय?
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-1986 के अंतर्गत ऐसे आवासीय विद्यालयों की परिकल्पना की गई है, जिन्हें नवोदय विद्यालय नाम दिया गया है. नवोदय विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले बच्चों का खास ख्याल रखा जाता है. देशभर में इस समय 600 से ज्यादा नवोदय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें 2 लाख के करीब छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. 

Watch Live TV-

Trending news