NEET UG 2021: एग्जाम डेट घोषित, सिलेबस, एडमिशन फॉर्म समेत अन्य डिटेल जल्द होगी जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh864878

NEET UG 2021: एग्जाम डेट घोषित, सिलेबस, एडमिशन फॉर्म समेत अन्य डिटेल जल्द होगी जारी

पिछले साल 13 सितंबर, 2020 को आयोजित हुई नीट (UG) परीक्षा में करीब 14 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे. जिनमें करीब 7.71 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए थे.

NEET परीक्षा 1 अगस्त से आयोजित होगी

नई दिल्लीः NEET UG Exam 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने साल 2021 के लिए NEET (UG) परीक्षा की एग्जाम डेट जारी कर दी है. मेडिकल क्षेत्र के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए NEET (National Eligibility Entrance Test) परीक्षा 1 अगस्त को होगी. एनटीए (National Testing Agency) ने शुक्रवार को एग्जाम शेड्यूल की घोषणा करते हुए बताया कि परीक्षा तिथि जारी होने के कुछ दिनों बाद ही ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः- License: लर्निंग लाइसेंस के लिए नहीं जाना होगा RTO, आधार कार्ड के जरिए बन जाएगा घर बैठे

पेन पेपर मोड में 11 भाषाओं में होगी परीक्षा
शिक्षा मंत्रालय द्वारा नीट एग्जाम संपन्न करवाने की जिम्मेदारी एनटीए (NTA) को दी गई है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने कुछ दिनों पहले ही साफ कर दिया था कि किसी भी परिस्थिति में इस साल की नीट परीक्षा रद्द नहीं होगी. एनटीए ने शुक्रवार को निर्देश जारी करते हुए बताया कि नीट परीक्षा 1 अगस्त को पेन और पेपर के माध्यम से हिंदी, अंग्रेजी समेत 11 भारतीय भाषाओं में आयोजित होगी.

 

एजेंसी की ओर से जारी निर्देश में बताया गया, "NEET (UG) 2021 NTA द्वारा संबंधित मानदंडों, दिशानिर्देशों और नियमों के अनुसार संबंधित नियामक निकायों के तहत MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery), BDS (Bachelor of Dental Surgery), BAMS (Bachelor of Ayurveda, Medicine, and Surgery), BSMS (Bachelor of Siddha Medicine and Surgery), BUMS (Bachelor of Unani Medicine and Surgery) और BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery) कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी."

यह भी पढ़ेंः-MPPSC : मेडिकल ऑफिसर के 727 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 14 मार्च, तुरंत करें अप्लाई

एडमिशन फॉर्म जमा करने के दौरान जारी होगी अन्य डिटेल
NTA की ओर से बताया गया कि विद्यार्थियों द्वारा एडमिशन फॉर्म जमा करने के दौरान बुलेटिन के जरिए पाठ्यक्रम (Sullabus), उम्र सीमा (Age Limit), योग्यता (Eligibility), आरक्षण (Reservation), सीटों का वर्गीकरण (Seat Categorization), एग्जाम फीस (Exam Fees), एग्जाम सेंटर (Exam Center), राज्य कोड (State Code) और परीक्षण (Test) के बारे में डिटेल में जानकारी नीट की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर दी जाएगी.

13 सितंबर को हुई थी पिछली परीक्षा
कोरोना वायरस के कारण पिछले साल की परीक्षा में देरी हुई थी. 13 सितंबर, 2020 को आयोजित हुई इस परीक्षा में करीब 14 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे. जिनमें करीब 7.71 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए थे. कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए पिछले साल एग्जाम सेंटर बढ़ाए गए थे, साथ ही एक कमरे में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी कम की गई थी. इस बार भी कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए परीक्षा संपन्न करवाने की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः- MP Police Constable Admit Card 2021 Updates: इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड @peb.mp.gov.in

WATCH LIVE TV

Trending news