नवविवाहित जोड़ा पहुंचा खजराना गणेश, गणपति के आशीर्वाद से पहले लगा डॉक्टर का टीका
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh927067

नवविवाहित जोड़ा पहुंचा खजराना गणेश, गणपति के आशीर्वाद से पहले लगा डॉक्टर का टीका

देवास के रहने वाले जितेंद्र मौर्य और उसकी पत्नी काजल मौर्य गणेशजी के दर्शन पहुंचे थे. यहां नवदंपती को खजराना परिसर में लगे कैंप में टीका लगाया गया.

नवविवाहित जोड़ा पहुंचा खजराना गणेश, गणपति के आशीर्वाद से पहले लगा डॉक्टर का टीका

अंशुल मुकाती/इंदौर: इंदौर में वैक्सीनेशन के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है. बुधवार गणेश जी का दिन माना जाता है और ऐसे में खजराना गणेश मंदिर में अनोखा नजारा देखने को मिला है.दरअसल नवविवाहित जोड़ा गणेशजी के दर्शन करने पहुंचा था. तभी पुजारी ने टोकते हुए पूछा कि क्या आपने वैक्सीन लगवाई? दूल्हे ने जवाब दिया अभी नहीं. 

MP पुलिस ने अर्धनग्न हालत में मिली युवती के साथ जो किया, उसे सुनकर घिन आ जाएगी

दूल्हे का जवाब सुनते ही इस पर पुजारी ने परिसर में लगे वैक्सीनेशन कैंप में उन्हें टीका लगवाने भेज दिया. टीका लगवाने के बाद ही भगवान के दर्शन करवाए. वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें उपहार के रूप में मास्क भी दिया गया.

दूल्हा-दुल्हन को लगवाया टीका
देवास के रहने वाले जितेंद्र मौर्य और उसकी पत्नी काजल मौर्य गणेशजी के दर्शन पहुंचे थे. यहां नवदंपती को खजराना परिसर में लगे कैंप में टीका लगाया गया. पुजारी अशोक भट्ट का कहना था कि शासन-प्रशासन ने इंदौर के सभी जगह कैंप लगाए हैं. भगवान का आशीर्वाद तो हमेशा भक्तों के साथ रहता है, लेकिन महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन भी जरूरी है.

सीएम शिवराज को मोदी में दिखता है विजनरी लीडर, कमलनाथ को बताया गालीबाज नेता

एक दिन में लगे थे 2 लाख से ज्यादा डोज 
वैक्सीन महाअभियान के पहले दिन इंदौर शहर में अब तक 2 लाख 12 हज़ार से ज्यादा लोगों को कोराना वैक्सीन लग चुका है. फिलहाल यह शाम के वक्त वैक्सीनेशन का आखिरी अपडेट है, प्रशासन की माने तो 21 जून का आखिरी अपडेट ढाई लाख से 3 लाख के बीच हो सकता है. वहीं इंदौर में टीकाकरण अभियान को लेकर बुधवार को भी भारी उत्साह देखा जा रहा है, दोपहर 2:30 बजे तक 93,820 लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है.

WATCH LIVE TV

Trending news