नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी बच्चों की मदद के लिए आए आगे, तीसरी लहर की आशंका के बीच बांटी कोरोना किट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh995502

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी बच्चों की मदद के लिए आए आगे, तीसरी लहर की आशंका के बीच बांटी कोरोना किट

 नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने तीसरी लहर की आशंका से बच्चो के बचाव के लिए मध्यप्रदेश के मंदसौर के में कोरोना प्रोटेक्शन कीट भेजी है. 

राहत सामग्री

मनीष पुरोहित/मंदसौर : नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने तीसरी लहर की आशंका से बच्चो के बचाव के लिए मध्यप्रदेश के मंदसौर के में कोरोना प्रोटेक्शन कीट भेजी है. मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में ( बचपन बचाओ आंदोलन के शुरुआती दिनों से सत्यार्थी के साथी रहे महेश दुबे और राघवेंद्र सिंह ने) DM को यह सामग्री सौंपी गई.

BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने रानी जोधाबाई को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद, हंगामा बढ़ते देख मांगी माफी

प्रदेश के 8 जिलों में भेजी राहत सामग्री
कैलाश सत्यार्थी की तरफ से प्रदेश के 8 जिलों समेत कुल 22 प्रदेशों में इस तरह को सामग्री भेजी गई है. मंदसौर में भेजी गई सामग्री में दो जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और दवाइयां, निबुलाइजर, मास्क पीपी ई कीट, ग्लूकोमीटर ,वेपराइजर समेत अन्य सामग्रियों के 30 बॉक्स शामिल है.

तीसरी लहर पर उपयोगी साबित होगी
बचपन बचाओ आंदोलन के राघवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश के 8 जिलों के लिए कैलाश सत्यार्थी की ओर से बच्चों के लिए सामग्री भेजी गई है. मंदसौर जिले के लिए भेजी गई सामग्री को मंदसौर कलेक्टर को सौंपा गया है. मंदसौर सीएमएचओ डॉक्टर केएल राठौर ने बताया कि यह सामग्री तीसरी लहर आने पर बच्चों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी इसमें पीपी ई कीट दवाइयों और अन्य आवश्यक उपकरण शामिल है.

MP BY-Election Date: उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 30 अक्टूबर को होगा मतदान, जानिए डिटेल्स

कैलाश सत्यार्थी को आमंत्रित किया
डीएम गौतम सिंह ने बताया कि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की ओर से बच्चों के लिए कोरोना किट प्राप्त हुए हैं. इसमें हमारे उपयोग की काफी सारी सामग्री है. जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर निबुलाइजार समेत कई उपयोगी वस्तुएं है. हमने कैलाश सत्यार्थी को भी आमंत्रित किया है कि वे मंदसौर आए.

WATCH LIVE TV

Trending news