छत्तीसगढ़ः अब इस ऐप से होगी OBC और आर्थिक कमजोर वर्ग की गिनती, CM बघेल ने शुरू की ये योजना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh977029

छत्तीसगढ़ः अब इस ऐप से होगी OBC और आर्थिक कमजोर वर्ग की गिनती, CM बघेल ने शुरू की ये योजना

छत्तीसगढ़ राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना मोबाइल एप्प के माध्यम से की जाएगी.

फाइल फोटो

रजनी ठाकुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना मोबाइल एप्प के माध्यम से की जाएगी. इसके लिए सर्वेक्षण का काम पूरे प्रदेश में 01 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है. इस  चिप्स द्वारा ‘सीजीक्यूडीसी‘ (CGQDC) नाम से मोबाईल एप्प तैयार किया गया जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

तालिबान से बातचीत पर BJP पर बिफरे दिग्विजय सिंह, कैलाश विजयवर्गीय ने किया पलटवार

पंजीयन करना होगा
छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग के सचिव बी.सी. साहू ने बताया कि मोबाइल एप्प को इंस्टाल करने के बाद एप्प में आवेदक को पंजीयन करना होगा. पंजीयन के लिए एप्प में लॉगिन के लिए चार विकल्प दिये गये हैं. आधार कार्ड के द्वारा लॉगिन, राशन कार्ड के नंबर के आधार पर लॉगिन, राशन कार्ड के मुखिया के मोबाइल नम्बर के आधार पर लॉगिन, अगर यह सब नहीं होने पर आवेदक स्वयं के मोबाईल के आधार पर लॉगिन कर सकते हैं.

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू
वहीं इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य में ''राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना'' की शुरुआत हो गई है. भूमिहीन कृषि मजदूरों का पंजीयन आज यानी एक सितंबर 2021 से शुरू होकर 30 नवंबर 2021 तक जारी रहेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो संदेश जारी करके कहा कि इससे अधिक से अधिक हम जरूरतमंद लोगों की मदद कर पाएंगे. जिससे प्रदेश के 10 लाख भूमिहीन मजदूरों को लाभ मिलेगा.

व्यापमं पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटालाः कोर्ट का फैसला, 8 दोषियों को 7-7 साल की सजा, दो बरी

इस योजना का मुख्य उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों की पहचान करना तथा भूमिहीन कृषि परिवारों को वार्षिक आधार पर आर्थिक अनुदान उपलब्ध कराना है. इससे भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के शुद्ध आय में वृद्धि होगी. प्रत्येक परिवार को सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news