KBC में भोपाल की दूसरी कंटेस्टेंट, आज 9 बजे से दिखेंगी टीवी पर, 6 सवालों के दे चुकी हैं उत्तर
भोपाल की ओशीन जौहरी आज 24 नवंबर रात 9 बजे से टीवी पर दिखेंगी. सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने बैठी होगी. उन्होंने कल 23 नवंबर को 6 प्रश्नों के जवाब देकर 20 हजार रुपये जीत लिए थे.
प्रमोद शर्मा/भोपालः बिग बी अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में भोपाल की ओशीन जौहरी दिखाई दी थी. वे आज 24 नवंबर को शो की शुरुआत में फिर से हॉट सीट पर नजर आएंगीं. ओशीन बचपन से ही अमिताभ बच्चन की फैन रही है. कल 23 नवंबर को 6 प्रश्नों के सही उत्तर देकर उन्होंने 20 हजार रुपये जीत लिए थे. वे आज 7वें प्रश्न से खेलना शुरू करेंगी.
ये भी पढ़ेंः- सुनो, गाइडलाइन का DJ: अतिथि तुम `कम` आना; `बैंड-बाजा-बारात` भी Limited ही लाना प्लीज!
ओशीन से पहले भोपाल की आरती जगताप सितंबर में केबीसी पहुंची थीं. फर्स्ट ईयर में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की छात्र आरती ने वहां से 6 लाख 40 हजार रुपये जीते थे. भोपाल से ही अपनी पढ़ाई करने वाली आरती आगे UPSC की तैयारी करने वाली है. इस सीजन भोपाल से केबीसी पहुंचने वाली ओशीन जौहरी दूसरी कंटेस्टेंट बनीं.
सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही ओशीन
आज 24 नवंबर को टीवी पर दिखने वाले शो की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है. जिसका टेलीकास्ट 23 और 24 नवंबर रात 9 बजे से किया जा रहा है. झीलों के शहर भोपाल की रहने वाली ओशीन अपने सुपरस्टार को सामने देख कर काफी उत्साहित नजर आयीं. वे सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है.
बिग बी से मिलना, सपना सच होने के समान
ओशीन से जब उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं बचपन से बच्चन साहब की बहुत बड़ी फैन रही हूं. उनके लिए हॉट सीट तक का सफर और अमिताभ बच्चन सर से मिलना सपने के सच होने जैसा रहा. वे बचपन से ही उनकी सारी फिल्में देखती आईं है. सिविल सर्विसेज के लिए की गई तैयारी ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की.
बिग बी अपने घर में दोनों का फोटो लगाएंगे
अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन ओशीन जौहरी कहती है उनके कमरे में एक फोटो फ्रेम लगा है. दो साल पहले उन्होंने बच्चन साब के साथ फोटो फ्रेम को बनवाकर वहां लगाया था. वे बोलीं शूटिंग के दौरान मैंने बच्चन सर को फोटो फ्रेम वाली बात बताई. जिस पर वे बोले अब मैं भी अपने घर में आपके साथ अपना फोटो लगाऊंगा.
कौन है ओशीन जौहरी
भोपाल की रहने वाली ओशीन जौहरी ने कार्मेल कॉन्वेंट, भेल से स्कूलिंग पूरी की है. नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU, Bhopal), भोपाल से ग्रेजुएशन पूरा कर ओशीन सिविल सर्विसेज की तैयारियों में लग गईं. बचपन से ही उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने का शौक रहा है. 25 वर्षीय ओशीन के पापा राकेश जौहरी प्रशासनिक अधिकारी और मां घर संभालती है. ओशीन कथक नृत्य कला में भी माहिर है.
ये भी पढ़ेंः-शादी के 8 साल बाद बेटा चाहता था दूसरी शादी करना, मां-बाप ने बहू के नाम की प्रॉपर्टी
ये भी पढ़ेंः- भाई-भाई न रहाः संपत्ति में नहीं दिया हक, शराब पिलाकर सीमेंट पोल पर पटककर मार डाला
ये भी पढ़ेंः- विवादों में `A suitable boy` वेब सीरीज, लव-जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप
ये भी पढ़ेंः-छोटे भाई ने खत्म किया मोबाइल DATA; बड़ा इतना गुस्साया कि छत पर ले गया, चाकू घोंप मार दिया
ये भी देखेंः- Video: वो शख्स जिसने सिर से बॉटल के ढक्कन खोल रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तानी रिकॉर्ड
WATCH LIVE TV