Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2315294
photoDetails1mpcg

इतिहास में पहली बार दो क्लासमेट्स के हाथों में सेना-नौसेना की कमान,जानें दोनों का रीवा कनेक्शन

MP News: भारतीय सेना के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि दो सहपाठी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भारतीय सेना और नौसेना के प्रमुख होंगे. इसके साथ ही रीवा और मध्य प्रदेश को अब दो-दो उपलब्धियां भी मिल गई हैं. बता दें कि नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 1970 के दशक की शुरुआत में सैनिक स्कूल रीवा से कक्षा 5 में एक साथ पढ़ाई की थी.

 

1/7

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी देश के नए आर्मी चीफ बन गए हैं. रक्षा मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज दोपहर सेना प्रमुख का पद संभाल लिया है.

 

2/7

बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब दो सहपाठी उपेंद्र द्विवेदी भारतीय थल सेना के प्रमुख होंगे और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भारतीय नौसेना के प्रमुख होंगे. 

 

3/7

दोनों का रीवा से खास कनेक्शन है. दरअसल, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी 1970 के दशक की शुरुआत में रीवा सैनिक स्कूल में पांचवीं कक्षा में एक साथ पढ़ते थे.

4/7

एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का पुराना नाता है. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और सतना जिले के दिनेश कुमार त्रिपाठी रीवा सैनिक स्कूल में सहपाठी थे. इसके बाद दिनेश त्रिपाठी नौसेना में और उपेंद्र द्विवेदी सेना में भर्ती हो गए थे.

 

5/7

एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी सेना की अलग-अलग शाखाओं में जिम्मेदारी संभालने के बावजूद वे हमेशा संपर्क में रहे. जानकारी के मुताबिक उनके रोल नंबर भी करीब-करीब थे. जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का रोल नंबर 931 और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी का 938 था.

 

6/7

बता दें कि दोनों सहपाठियों ने लगभग एक ही समय में ज्वाइन किया है. एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने 1 मई को नौसेना की कमान संभाली थी. वहीं लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी 30 जून को सेना प्रमुख के तौर पर अपनी नई जिम्मेदारी संभाली है.

 

7/7

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जनरल मनोज पांडे की जगह ली है. जानकारी के मुताबिक उप सेना प्रमुख का पद मिलने से पहले उपेंद्र द्विवेदी 2022 से 2024 तक उधमपुर में उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.