Ganesh Puja Tulsi: 19 सितंबर 2023 से गणेश उत्सव की शुरूआत होने वाली है. 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में लोग बप्पा की पूजा करके उन्हें खुश करने की कोशिश करते हैं. वैसे तो भगवान गणेश को सभी फूल चढाएं जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि उनके पूजन में भूल कर भी तुलसी पत्ता (Tulsi Patta) इस्तेमाल किया तो आप पाप के भागी बन सकते हैं.
भगवान गणेश के पूजन में भूल कर भी तुलसी का पत्ता (Tulsi Patta) इस्तेमाल किया तो आप पाप के भागी बन सकते हैं.
गणेश जी को अक्षत, फूल, दूर्वा और मोदक चढ़ाए जाते हैं. मगर भूलकर भी पूजा में तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए.
पौराणिक हिन्दू मान्यताओं के अनुसार तुलसी ने भगवान गणेश को श्राप दे दिया था.
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार भगवान गणेश गंगा नदी के घाट पर ध्यान लगाएं बैठे थे. इसी बीच वहां तुलसी देवी आ पहुंची और उनकी नजर गणेश जी पर पड़ी.
तुलसी को भगवान गणेश भा गए और उन्होनें वहीं गणेश जी को शादी करने का प्रस्ताव दिया. गणेश जी ने इस प्रस्ताव को इनकार कर दिया.
इसपर तुलसी को गुस्सा आया उन्होंने भगवान गणेश को श्राप दिया की उनकी दो शादियां होंगी.
शिव महापुराण के अनुसार भगवान गणेश की रिद्धि और सिद्धि दो पत्नियां थी. साथ ही इसमें बप्पा के दो बालकों शुभ और लाभ का भी जिक्र मिलता है.
इसी वजह से तब से लेकर अबतक भगवान गणेश के किसी भी पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं किया जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़