होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने त्योहारी सीजन के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है. ब्रांड ₹5,000 तक का कैशबैक, जीरो डाउन पेमेंट, नो कॉस्ट ईएमआई, 6.99 प्रतिशत की कम ब्याज दर और कोई हाइपोथेकेशन नहीं दे रहा है.
Shine 100 के साथ ब्रांड '100 पे 100' ऑफर दे रहा है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये ऑफर केवल सीमित लोगों के लिए उपलब्ध हैं और इनमें नियम और शर्तें लागू हैं.
होंडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में CB300R का OBD2-अनुरूप वैरिएंट लॉन्च किया है. इसकी कीमत ₹2.40 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है जो कि पहले की कीमत से ₹37,000 कम है. इसका मुकाबला बजाज डोमिनार 400, टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, केटीएम 390 ड्यूक और बीएमडब्ल्यू जी 310 आर से है.
CB300R में पावर के लिए 286 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो DOHC सेटअप और लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ आता है. यह 9,000 आरपीएम पर 29.98 बीएचपी की अधिकतम पावर और 7,500 आरपीएम पर 27.5 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. यह स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.
निर्माता ने एक्टिवा का एक नया लिमिटेड एडिशन मॉडल भी लॉन्च किया है. स्टैंडर्ड और स्मार्ट वैरिएंट की कीमत ₹80,734 और ₹82,734 है. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं. लिमिटेड एडिशन मॉडल केवल कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आते हैं.
लिमिटेड एडिशन दो नए कलर ऑप्शन के साथ आ रहे हैं. इसमें पर्ल सायरन ब्लू और मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक है. होंडा ने बॉडी पैनल पर ब्लैक क्रोम एक्सेंट और धारियां जोड़ी हैं.
एक्टिवा 3डी एम्ब्लेम को प्रीमियम ब्लैक क्रोम से गार्निश किया है. रियर ग्रैब रेल को बॉडी कलर डार्क फिनिश भी मिलता है. इसके अलावा होंडा ने DLX वैरिएंट में एलॉय व्हील का एक सेट जोड़ा गया है. स्कूटर में ट्यूबलेस टायर भी मिलते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़