Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2374580
photoDetails1mpcg

झूले पर विराजमान हुए रामराजा सरकार, भक्तों की उमड़ी भीड़, देखिए तस्वीरें

Orchha Ramraja Sarkar: धार्मिक नगरी ओरछा में सावन तीज पर भगवान रामराजा सरकार झूले पर विराजमान हुए, जहां हजारों भक्त उनके दर्शनों के लिए पहुंचे. 

झूले पर रामराजा सरकार

1/6
झूले पर रामराजा सरकार

सावन के महीने की तीज पर भगवान रामराजा सरकार अपने परिवार के साथ झूले पर विराजमान हुए और भक्तों को दर्शन दिए. इस दौरान भक्तों की भीड़ भी उमड़ी.

ओरछा के राजा

2/6
ओरछा के राजा

ओरछा का राम मंदिर विश्व का अकेला ऐसा मंदिर है जहां भगवान राम को राजा की तरह पूजा जाता है, इसलिए वह तीन दिनों तक प्रजा का हाल जानेंगे.

मंदिर की सजावट

3/6
मंदिर की सजावट

सावन तीज के मौके पर रामराजा सरकार के मंदिर को विशेष तौर से सजाया गया है, जहां भगवान झूले पर विराजमान हुए हैं. 

आरती

4/6
आरती

रात की आरती के वक्त भी मंदिर का नजार बेहद सुंदर नजर आता है, रात के वक्त भी भक्तों की भीड़ जुटती है. 

सलामी

5/6
सलामी

ओरछा के प्रसिद्ध रामराजा सरकार मंदिर में भगवान श्रीराम लला को पुलिस बल की तरफ से विशेष सशस्त्र सलामी दी जाती है. 

प्रशासन अलर्ट

6/6
प्रशासन अलर्ट

भीड़ को देखते हुए बेरिकेटिंग, एनाउसेंट, और मेडिकल जैसी सुविधाओं को मंदिर में रखा गया है, पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट पर है, ताकि भक्तों को परेशानियां न हो.