Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2270417
photoDetails1mpcg

MP में इस फसल की सालभर रहती है डिमांड, भाव सुनकर किसान भी हो जाएंगे खुश

Shajapur: शाजापुर जिले में इस साल भी लहसुन की फसल मंडी में पहुंचने लगी है. खास बात यह है कि इस बार लहसुन के दाम भी अच्छे मिल रहे हैं. 

1/6

शाजापुर जिले में इस बार लहसुन का बंपर उत्पादन हुआ है. ऐसे में मंडी में लहसुन की अच्छी आवक हो रही है.

2/6

खास बात यह है कि लहसुन के दाम भी अच्छी मात्रा में मिल रहे हैं. गुरुवार को लहसुन 17 हजार रुपए प्रति क्विटंल बिका है.

3/6

शाजापुर कृषि मंडी में प्रतिदिन 2 हजार क्विंटल लहसुन की आवक हो रही है, ऐसे में पिछले साल की तरह इस साल भी लहसुन के भावों में तेजी रहने की संभावना है.

4/6

लहसुन की सालभर डिमांड रहती है, लेकिन इसके शाजापुर मंडी में आने का समय सात से आठ महीने होता है. 

5/6

वर्तमान में लहसुन की डिमांड बनी हुई है, सप्लाई के मुताबिक मांग ज्यादा है,  इसके अलावा हर महीने इसकी जरुरत रहती है, डिमांड और सप्लाई के चलते दाम अच्छे बने हुए हैं.

6/6

शाजापुर के अलावा आसपास के जिलों में भी लहसुन की फसल होती है. ऐसे में कृषि मंडी फिलहाल लहसुन की फसल से भरी दिख रही है. शाजापुर से मनोज जैन की रिपोर्ट