UPSC Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग में UPSC Exam 2023 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इसमें मध्य प्रदेश के भी कुछ होनहारों के नाम शामिल हैं. आइये जानें इनके बारे में...
UPSC का रिजल्ट संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणाम जारी कर दिए हैं. इसमें मध्य प्रदेश से कुछ नाम शामिल हैं. आइये जानें मध्य प्रदेश के इन होनहार के बारे में और देखें उनकी रैंकिंग.
छाया सिंह (Chhaya Singh) भोपाल की रहने वाली छाया सिंह ने 65वां स्थान हासिल किया है. छाया सिंह, आईएएस छोटे सिंह की बेटी हैं.
माही शर्मा (Mahi Sharma) धार की माही शर्मा ने 106 वीं रैंक हासिल की है. माहीने अपने दूसरे अटेम्प्ट में ही UPSC पास की है. माही के पिता धार में किराने का काम करते हैं.
सचिन गोयल (Sachin Goyal) भोपाल के रहने वाले सचिन गोयल को 209वीं रैंक मिली है. इनके पिता संजय गोयल भेल में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और मां डॉ. संगीता शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ हैं.
समीर गोयल (Sameer Goyal) भोपाल के ही रहने वाले समीर गोयल को 222वीं रैंक मिली है. ये सचिन गोयल के भाई हैं.
पलक गोयल (Palak Goyal) नर्मदापुरम की रहने वाली पलक गोयल को UPSC में 479वीं रैंक मिली है. पलक रोटरी क्लब से जुड़े कालोनाइजर नरेंद्र रंजना गोयल की बेटी हैं.
काजल सिंह (Kajal Singh) सतना की रहने वाली काजल सिंह UPSC की परीक्षा में 485वीं रैंक हासिल की है. काजल कोलगवां पुलिस थाना में सब इंस्पेक्टर विजय सिंह की बेटी हैं.
बैतूल जिले के मोरखा गांव के शुभम रघुवंशी ने 556वीं रैंक हासिल की है. वो अधिवक्ता भोजराज सिंह रघुवंशी और शिक्षिका अनिता रघुवंशी के बेटे हैं. उन्होंने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़