PM-Kisan: कई राज्यों ने रोका 59 लाख से अधिक किसानों का पैसा, आप भी तुरंत चेक करें अपना नाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh856458

PM-Kisan: कई राज्यों ने रोका 59 लाख से अधिक किसानों का पैसा, आप भी तुरंत चेक करें अपना नाम

ऐसे में अगर आप भी 'पीएम सम्मान निधि स्कीम' के लाभार्थी हैं तो 8वीं किश्त के लिए अपना नाम रिकॉर्ड में चेक कर लें. साथ ही अगर आप नया आवेदन कर रहे हैं तो वही जानकारी दें, जो सही है. अन्यथा आपकी भी 8वीं किश्त रुक सकती है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. 'पीएम सम्मान निधि स्कीम' (Pradhan mantri kisan samman nidhi scheme) में पिछले 2 वर्षों में करीब  33 लाख फर्जी लाभार्थी पाए गए हैं. जिसको देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने 59,11,788 आवेदकों का भुगतान रोक दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य सरकारों द्वारा यह फैसला संदिग्ध रिकॉर्ड की वजह से लिया गया है. 

VIDEO: जब सदन में कमलनाथ से बोले CM शिवराज, आपकी उम्र का ख्याल रखना है

ऐसे में अगर आप भी 'पीएम सम्मान निधि स्कीम' के लाभार्थी हैं तो 8वीं किश्त के लिए अपना नाम रिकॉर्ड में चेक कर लें. साथ ही अगर आप नया आवेदन कर रहे हैं तो वही जानकारी दें, जो सही है. अन्यथा आपकी भी 8वीं किश्त रुक सकती है.

इन वजहों की वजह से रोका गया पैसा
किसानों का पैसा रुकने की वजह रेवेन्यू रिकॉर्ड, आधार (Aadhaar) और बैंक अकाउंट (Bank Account) में आवेदक के नाम की स्पेलिंग में अंतर है. इनमें से कुछ खाते अमान्य होने की वजह से उनका भुगतान अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. जबकि, कुछ आवेदनकर्ताओं द्वारा जो खाता संख्या दिया गया है, वो बैंक में मौजूद नहीं है.

खाट के सहारे महिला को 2 KM तक ले गया एंबुलेंस स्टाफ, VIDEO में देखिए कैसे बचाई जान...

पीएम किसान फॉर्म में ऐसे ठीक करें गलती
पीएम किसान के लाभार्थियों को सलाह है कि वे सबसे पहले अपने सभी दस्तावेजों में नाम की स्पेलिंग मिला लें. खासतौर पर आधार और बैंक अकाउंट का. इसके अलावा रिकॉर्ड आवेदन में दें जो सही हो. फिर भी अगर कोई मानवीय भूल हो जाती है तो सबसे पहले PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें.

आधार-पैन कार्ड की जानकारी अगर एक दूसरे मेल नहीं खा रही, तो जानिए कैसे करें लिंक

आपको यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें. जैसा कि नीचे दिखाया गया है. अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन (Online) ठीक कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य गलतियों में सुधार के लिए आप लेखपाल और कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. 

किसानों के खातों में आज 400 करोड़ रुपए भेजेगी शिवराज सरकार, 20 लाख farmers को होगा फायदा 

जबलपुर: बहादुरी और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आज जवानों और शहीदों को किया जाएगा सम्मानित

WATCH LIVE TV

Trending news